पणजी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदानंद शेट तनावड़े को मंगलवार को गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. गोवा भाजपा इकाई के अध्यक्ष तनावड़े ने तटीय राज्य से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए 11 जुलाई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. विपक्षी दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने बाद में अपने सात विधायकों के हस्ताक्षर वाला साझा बयान जारी कर कहा था कि ‘राजनीतिक रणनीति’ के तहत उन्होंने गोवा के हित में राज्यसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.
सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख थी और जरूरत पड़ने पर मतदान 24 जुलाई को होना था. निर्वाचन अधिकारी नम्रता उलमान ने मंगलवार को तनावड़े को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्हें गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा के प्रदेश महासचिव दामू नाइक और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.