नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कई विपक्षी दलों के नेता भी सामने आए हैं. आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इसपर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, बिलावल भुट्टो अपने देश का आत्मनिरीक्षण करें.'
उधर, जम्मू में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं, मुंबई में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने भुट्टो की 'असंवेदनशील' टिप्पणी के लिए माफी की भी मांग की. प्रदर्शनकारियों के हाथों में भाजपा के झंडे और तख्तियां थीं, जिनमें से कुछ पर पाकिस्तान मंत्री के विरोध में नारे लिखा था.
भाजपा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे और उनके शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को अत्याधिक अपमानजनक और कायरता से भरा बताया था. बीजेपी ने कहा कि यह टिप्पणी पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में फैली अराजकता से वैश्विक ध्यान हटाने के लिए दी गई थी.
भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिलावल फेल हो चुके देश के प्रतिनिधि हैं और खुद भी फेल हो चुके हैं. आतंकी मानसिकता वाले लोगों से आप इसके अलावा और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि शायद भुट्टो 1971 भूल गए हैं.
यूपी में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन:बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में उत्तर प्रदेश में भाजपा ने शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया. भाजपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. मथुरा में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जरदारी का पुतला फूंका.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार की शाम जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अमर्यादित बयान की तीखे शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.चौधरी ने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है, वहीं पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए हैं. हर मोर्चे पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है.'
ये भी पढ़ें- बिलावल के बयान से खफा भाजपा आज पूरे देश में करेगी विरोध प्रदर्शन
वहीं, मथुरा में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भुट्टो के खिलाफ सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए उनका पुतला दहन किया. भाजपा के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने कहा, 'इस तरह का घटिया बयान देते समय पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने पद की मर्यादा को भी ताक पर रख दिया. पाक विदेश मंत्री की यह नापाक हरकत किसी भी प्रकार से माफ करने लायक नहीं है.'