नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी कुछ सीटों से पिछड़ गई, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल और गुजरात में पार्टी आत्मविश्वास से लबरेज होकर जीत का दावा कर रही है और दिल्ली के चुनाव में हारकर भी भारतीय जनता पार्टी इसे जीत बता रही है, क्योंकि पार्टी का कहना है की बीजेपी के वोट प्रतिशत में 3 फीसदी का बढ़ावा हुआ है. वहीं दूसरी ओर केजरीवाल के वोट प्रतिशत में कमी आई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का दावा है कि हिमाचल में बीजेपी रिवाज बदलते हुए सरकार बनाने जा रही है, वहीं गुजरात में पार्टी को प्रचंड जीत मिलने जा रही है. प्रेम शुक्ला का कहना है कि हिमाचल में 15 हजार किलोमीटर सड़क बनाना, पीने का पानी पहुंचाना, लोगों के घरों तक गैस पाइपलाइन बिछाना इसी तरह गुजरात का विकास मॉडल और गुजरात में लोगों के जीडीपी दर में हुई बढ़ोतरी, ये तमाम चीजें जनता और राज्य के विकास की हैं, जो वहां बीजेपी की सरकार ने कितना काम किया है.