दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, मोदी की 'गारंटी' के दम पर मैदान में उतरेगी भाजपा - PM Narendra Modi

2024 Lok Sabha elections : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सात घंटे बैठक चली. इस दौरान कहा गया कि पार्टी मोदी की गारंटी शब्द को लेकर ही मैदान में उतरेगी. BJP national office-bearers meeting, PM Narendra Modi

BJP meeting
भाजपा की बैठक

By PTI

Published : Dec 22, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:57 PM IST

भाजपा की बैठक समाप्त

नई दिल्ली : 2024 से पहले माहौल बनाने को लेकर विपक्ष जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहा है, तो तैयारी में बीजेपी भी जुट गई है. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) में हुई. बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक सात घंटे तक चली मैराथन बैठक में कहा गया कि पार्टी मोदी की गारंटी शब्द को लेकर ही मैदान में उतरेगी. इसके अलावा केंद्र की परियोजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात होने के साथ ही राज्य के प्रभारियों से भी समीक्षा की गई. बैठक में भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए के एजेंडे तय कर लेना चाहती है. बैठक में 160 कमजोर सीटों पर भी चर्चा करने के साथ ही वहां से प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने पहला विषय रखा कि लोकसभा चुनाव में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर काम करना है. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि हमारी योजनाएं गरीब, युवा, किसान और महिलाओं तक सही तरीक़े से पहुंच जाएंगी तो इससे हमें वोट बढ़ाने में काफ़ी सहायता मिलेगी. इसके लिए जिन राज्यों में भारत विकसित यात्राएं निकल रही हैं उन पर फ़ोकस किया जाए. इसके अलावा नए मतदाताओं को यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के अंतर समझाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए.

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित अवधि से एक दिन पहले समाप्त होने के अगले ही दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. दो दिवसीय बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जानी है. सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा किया. उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से इन मोर्चों व राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

बैठक में पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों पर तो होगी ही, पार्टी के सभी मोर्चों की गतिविधियों पर भी बहस होगी. बात ये भी होगी कि संगठन के सभी मोर्चों को कैसे लोगों से और बेहतर तरीके से जोड़ा जाय, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कैसे बेहतर हो और विस्तार योजना के कॉल सेंटर पर भी चर्चा होगी. साफ है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को आराम की मुद्रा में नहीं आने देना चाहती. पार्टी चाहती है कि तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाए रखा जाय और उसे 2024 के चुनावों तक शिथिल न होने दिया जाय. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ये भी संदेश बार-बार देना चाहती है कि कोई भी साधारण कार्यकर्ता मंत्री या मुख्यमंत्री बन सकता है.

हाल ही में जीते हुए तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों का चेहरा ये साबित भी करता है और पार्टी के बड़े नेता अपनी सभाओं में लगातार इस बात पर ज़ोर भी देते आ रहे हैं. बैठक में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा', हाल के पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है.

एक रिपोर्ट

बैठक में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा', हाल के पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ और विनोद तावड़े ने बैठक स्थल पर नड्डा का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की 'क्रिसमस स्नेह यात्रा'

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details