कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी को आगामी कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए अपनी चुनाव प्रबंधन समिति का प्रभारी नियुक्त किया है.
कोलकाता नगर निगम और हावड़ा नगर निगम के लिए 19 दिसंबर को चुनाव होने हैं. हालांकि अभी इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक वक्तव्य में कहा, 'प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी को आगामी कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति का प्रभारी बनाया गया है.'
भाजपा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि जिन भी नगर निकायों में चुनाव होने हैं, वहां एक ही दिन मतदान करवाया जाए. यह मामला अभी लंबित है.