नई दिल्ली:बीजेपी मुख्यालय में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही हिंदुस्तान के सारे त्यौहार पर चर्चा करते हुए कहा कि अब होली, दिवाली या फिर उत्तरायण सभी त्योहार भारत में ग्लोबल हो रहे हैं. पीएम ने इस मौके पर छठ की शुभकामनाएं भी दीं.
पीएम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरे और फेक वीडियो पर अपने उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह उनका ही गरबे का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया मगर वो इसमें कुछ नही कर सकते थे, इसलिए एहतियात बरतने और इस दिशा में जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.
इस मौके पर पुराने दिन याद करते हुए पीएम ने कहा कि पहले पार्टी में आप सभी से मुलाक़ात होती थी मगर प्रधानमंत्री बनने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ गईं. आपको बता दें कि 2017 के बाद इस बार बीजेपी की तरफ से दिवाली मिलन का आयोजन किया गया था.
पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस दौरान कम उम्र के अपने कई साथी पत्रकारों को खोया है. उन्होंने सलाह दी कि 'हमें ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे हमारी जिंदगी में तनाव कम हो सके.'
उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हमारी आपकी मुलाक़ात में कमी आई, लेकिन इस बार कोविड के बाद त्योहारों में उछाल आया है. पीएम ने कहा कि 'मेरी उम्मीद मीडिया से बढ़ी है और मैं आग्रह करूंगा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान पर पहले साथ दिया था एकबार फिर को हमारा साथ दें.'
उन्होंने कहा कि 'हम और आप और आपकी मीडिया टीम मिलकर इस पर कुछ काम करे.' उन्होंने कहा कि 'कोविड में कई सारे पत्रकारों को मैंने खोया. मुख्य तौर पर छोटी आयु के पत्रकारों को खोया है. 40 के बाद रेगुलर हेल्थ चेकअप हो.' इस प्रोफेशन में और साथ ही पार्टी से भी इस विषय पर ध्यान देने का आग्रह किया.