दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल - विधानसभा चुनाव

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को होगी. माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति

By

Published : Mar 12, 2021, 11:50 AM IST

नई दिल्ली :राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए कल भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.

गौरतलब है कि 4 मार्च को भी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बार पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान होना है.

पढ़ें- नामांकन से पहले शुभेंदु बोले, भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details