मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्य महाराष्ट्र में किसानों, युवाओं और आदिवासियों की दिक्कतों के मूल कारण हैं. राहुल गांधी का 20 नवंबर की तिथि वाला एक बयान सोमवार को जारी किया गया. इस बयान के अनुसार राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र चरण के दौरान कहा कि उन किसानों की आवाज सुनी, जिनकी लंबे समय से जारी दिक्कतें हाल के वर्षों में बढ़ती लागत, अनिश्चित कीमतों और खराब समय में कृषकों का समर्थन करने वाली बीमा योजनाओं की विफलता के कारण और बढ़ गई हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के युवाओं की आवाज सुनी जो कड़ी मेहनत और बलिदान के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम न पाने को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि साथ ही आदिवासियों की आवाज भी सुनी. गांधी ने आरोप लगाया, 'इन दिक्कतों का मूल कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्य हैं, जो कुछ लोगों के हाथों में धन और शक्ति केंद्रित करते हैं. संस्कृति, धर्म, जाति और भाषा का उपयोग करके भारतीयों को एक-दूसरे के खिलाफ विभाजित करने के उनके एजेंडे से स्थिति और खराब हो गई है.'
उन्होंने कहा कि इस एजेंडा के खिलाफ खड़े होना महाराष्ट्र की समृद्ध प्रगतिशील परंपरा है. उन्होंने कहा कि कई समर्पित नागरिक संगठनों और साहित्यिक, सांस्कृतिक और फिल्मी क्षेत्रों के आगे की सोच रखने वाले कलाकारों के साथ यह जीवंत बना हुआ है. गांधी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में दाखिल हुई और बुलढाणा जिले से राज्य से निकल रही थी, जहां मराठा शासक की मां राजमाता जीजाबाई का जन्म हुआ था.