दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब CM के सरकारी आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के युवा मोर्चा (Yuva Morcha) ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन
भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

By

Published : Jul 5, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 4:59 PM IST

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के युवा मोर्चा (Yuva Morcha) ने सोमवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को सेक्टर-17 स्थित RBI ऑफिस के सामने बने पुलिस बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नहीं माने और बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे.

इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछारें कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. वहीं, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस पर हमला किया जिससे एक महिला सहायक उप निरीक्षक (lady Assistant sub-inspector-ASI) घायल हो गईं.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंजाब अध्यक्ष भानु प्रताप राणा की अगुवाई में यह विरोध प्रदर्शन हुआ. संगठन के कार्यकर्ता और नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब से नशे की समस्या को समाप्त करने में मुख्यमंत्री विफल रहे हैं .

भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

चंडीगढ़ पुलिस ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने के लिये पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी और बैरिकेड लगाये थे. लेकिन जब प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर 17 में बैरिकेड को जबरन पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिये पानी की बौछारें की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिये आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

इससे पहले मीडिया के साथ बातचीत में राणा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि 2017 में सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री ने राज्य से नशे की समस्या को समाप्त करने का वादा किया था लेकिन वे इसमें चौतरफा विफल हुए.

पढ़ें :पंजाब कांग्रेस अंतर्कलह : सोनिया ने कैप्टन और सिद्धू को किया तलब

बता दें कि सोमवार को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

Last Updated : Jul 5, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details