नई दिल्ली :आजादी की 75वीं सालगिरह पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में नए भारत के निर्माण के आह्वान पर 15 से 17 अगस्त तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस बारे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त से होगी. इस दिन देश भर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद होने पर कहा कि ट्विटर भी उन्हें उस लायक नहीं मानता.
इस अवसर पर तेजस्वी सूर्या ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम पूरे देश के हर जिले और 13315 मंडलों में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि हर एक मंडल में कम से कम 75 युवा एक जगह पर एकजुट होकर शहीदों का स्मरण करके नए भारत का संकल्प लेकर राष्ट्रगान का आयोजन करेंगे और साथ ही भारतीय युवा मोर्चा की तरफ से राष्ट्रगान का वीडियो बनाकर 50 मिनट में 75 जगह पर सर्कुलेट किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 15 से 17 अगस्त तक देश भर में 75 जगहों पर 75 किलोमीटर की मैराथन और साइकिल रैली का आयोजन भी युवा मोर्चा की तरफ से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक राष्ट्रगान समर्पण समारोह में लगभग 10 लाख से अधिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह युवा संकल्प यात्रा भी 75 जगहों पर निकाली जाएगी इसमें भी लाखों संख्या में युवा कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने ने बताया कि हर प्रदेश में कुल 12757 किलोमीटर की यात्रा युवा मोर्चा के सदस्य तय करेंगे.
ये भी पढ़ें - नई स्क्रैपिंग पॉलिसी लॉन्च, पीएम मोदी बोले- नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन पर कोई शुल्क नहीं
तेजस्वी सूर्या ने बताया कि गुजरात में हर विधानसभा में 7.5 किलोमीटर की साइकिल रैली और मैराथन का आयोजन किया गया है, साथ ही कर्नाटक में 37 जगहों पर 75 किलोमीटर की यात्रा होगी इसके अलावा मध्यप्रदेश में 292 स्थानों पर 75 किलोमीटर किलोमीटर की यात्रा और राजस्थान में 750 स्थानों पर 75 किलोमीटर की यात्रा युवा मोर्चा की तरफ से की जाएगी. साथ ही नए भारत के निर्माण और राष्ट्रभक्ति की श्रद्धा के साथ एक स्वस्थ्य भारत का संकल्प लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ ही फिट इंडिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, यह यात्रा कई प्रदेश में एक साथ निकाली जाएगी.
इसीक्रम में राजस्थान के उदयपुर में उद्घाटन समारोह होगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खुद शामिल होंगे जिसे 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा और इसका समापन 17 अगस्त को लद्दाख में किया जाएगा. समापन में भी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भाग लेंगे.