कोलकाता: भाजपा युवा मोर्चा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन किया. बीते दिनों भाजपा ने कोलकाता में राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च निकाला था. इस दौरान भाजपा नेताओं की पुलिस से झड़प हुई थी. जिसके बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कोलकाता में पार्टी के विरोध मार्च के दौरान उसके सदस्यों पर पुलिस से अत्याचार कराने का आरोप लगाया था.
भाजपा युवा मोर्चा ने बंगाल पुलिस के खिलाफ कोलकाता में किया प्रदर्शन - कोलकाता में प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन किया. इससे पहले भाजपा ने पुलिस पर कोलकाता में पार्टी के विरोध मार्च के दौरान उसके सदस्यों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था.
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर उसके कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस समिति में चार सांसद भी शामिल हैं. पार्टी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल और समीर उरांव, लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर और अपराजिता सारंगी तथा पंजाब से भाजपा नेता सुनील जाखड़ समिति में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कलकत्ता HC ने भाजपा की रैली पर पुलिस कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी