दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्रग्स केस : पामेला ने विजयवर्गीय के करीबी पर लगाया साजिश रचने का आरोप

पश्चिम बंगाल में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया. पामेला ने मामले की जांच सीआईडी से कराने की भी मांग की.

BJP youth leader Pamela
BJP youth leader Pamela

By

Published : Feb 20, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:40 PM IST

कोलकाता : ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने शनिवार को पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने मामले की जांच सीआईडी से कराने की भी मांग की. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रदेश सचिव पामेला ने सिंह को गिरफ्तार करने की भी मांग की.

गौरतलब है कि पामेला को उनके एक मित्र प्रदीप कुमार डे और उनके निजी सुरक्षा गार्ड के साथ शुक्रवार को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

पामेला ने विजयवर्गीय के करीबी पर लगाया साजिश रचने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, पामेला के थैले और कार में लाखों रुपये मूल्य के 90 ग्राम कोकीन कथित तौर पर पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पामेला ने कोलकाता की अदालत से लॉक-अप में ले जाए जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मैं सीआईडी जांच चाहती हूं. भाजपा के राकेश सिंह, जो कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी हैं, को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह (मेरे खिलाफ) एक साजिश है.

विजयवर्गीय का पामेला की गिरफ्तारी पर टिप्पणी से इनकार
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ड्रग केस में भाजयुमो नेता पामेला की गिरफ्तारी पर कुछ भी बोलने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी है, तो कानून कार्रवाई करेगा. कानून पर भरोसा किया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी कहा कि अगर कोई दोषी पाया गया तो कानून के अनुसार उस पर कार्रवाई होगी. हालांकि उन्होंने भाजपा नेता राकेश सिंह के खिलाफ पामेला द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकरा किया.

राकेश ने टीएमसी पर लगाया साजिश का आरोप
वहीं, भाजपा की प्रदेश कमेटी के सदस्य सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है तथा पामेला को सिखा-पढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय से पामेला के संपर्क में नहीं थे और किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि मैं संलिप्त हूं तो वे मुझे या कैलाश विजयवर्गीय या अमित शाह को बुला सकते हैं. मुझे लगता है कि पुलिस ने उसे सिखाया-पढ़ाया है.

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पूरा प्रकरण भाजपा के असली चेहरे को दर्शाता है.

टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि इससे पहले, उनकी (भाजपा की) एक नेता बच्चों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई थीं. अब एक अन्य नेता ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई हैं. इससे सिर्फ यही साबित होता है कि भाजपा और उसके नेताओं का असली चेहरा क्या है.

पामेला एक पूर्व मॉडल हैं, जो जुलाई 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं. पामेला गोस्वामी पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई थीं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं ड्रग मामले में पकड़ी गई भाजयुमो नेता पामेला गोस्वामी

बंगाली फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री रिमझिम मित्रा और अभिनेता सुरोजीत चौधरी भी उनके साथ भाजपा में शामिल हुए थे. आगे चलकर, पामेला को भाजयुमो की पश्चिम बंगाल इकाई का सचिव नियुक्त किया गया और माना जाता है कि वह पार्टी गतिविधियों में बहुत सक्रिय थीं.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details