कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्थित कूचबिहार जिले के सीतलकुची में चुनावी परिणाम के बाद हिंसा भड़की. हिंसा में एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत व्यक्ति का नाम माणिक मैत्रा बताया जा रहा है.
वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद राज्य में कई जगहों पर हुई हिंसक घटनाओं को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा ने कहा है कि राज्य में अब भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बदला ले रहे हैं.
कानून व्यवस्था को लेकर उपजी चिंताजनक स्थिति पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तलब किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी हिंसा के मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है.
कानून व्यवस्था को लेकर उपजी चिंताजनक स्थिति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्यपाल धनखड़ ने प्रदेश के गृह विभाग, कोलकाता पुलिस कमिश्नर समेत अन्य संबंधित लोगों को भी त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रदेश के हालात चिंताजनक हैं.
पढ़ेंःभाजपा पार्टी बंगाल में अपनी विचारधारा का विस्तार करती रहेगी : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जैसे ही पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम घोषित हो रहे हैं, टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. रविवार को चुनाव परिणाम आते ही आरामबाग में भाजपा कार्यालय को टीएमसी के गुंडों ने आग लगा दी. बेलघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया, इसी तरह की घटनाएं शिवपुर, दुगार्पुर, उत्तर बर्धमान में हुईं.