देहरादूनःउत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को देश का सीडीएस नियुक्त (Lt Gen Anil Chauhan New CDS) किया गया है. अनिल चौहान के सीडीएस नियुक्त होने पर प्रदेशभर के साथ ही मसूरी में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. वहीं, देहरादून के बसंत विहार में अनिल चौहान के पड़ोसियों में हर्ष का माहौल है. उनका कहना है कि देश को विजिनरी सीडीएस मिले हैं.
मसूरी में आतिशबाजीःलेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाए जाने पर मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की. साथ ही एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के सपूत को सीडीएस नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक राज्यवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. सीडीएस अनिल चौहान के नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल करेगी. उन्होने कहा कि देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम का मुख्य द्वार पूर्व सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर होगा.
सीडीएस अनिल चौहान के पड़ोसियों का गर्व से फूला सीनाःसीडीएस अनिल चौहान के पैतृक आवास पौड़ी के गवांणा गांव से लेकर उनके वर्तमान निवास देहरादून बसंत विहार में लोगों में खुशी की लहर है. उनके पड़ोसियों ने सीडीएस चौहान के सैन्य अनुभव की जमकर सराहना की. बसंत विहार फेस वन में अनिल चौहान के पिता का मकान है. जहां सीडीएस चौहान और उनकी पत्नी का आना जाना रहता है. वैसे सीडीएस अनिल चौहान अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. लेकिन जैसे ही लेफ्टिनेंट जनरल रि. अनिल चौहान के सीडीएस नियुक्ति की खबर सामने आई तो बसंत विहार उनके निवास स्थान के बाहर लोग खुशी का इजहार करते नजर आए.
ये भी पढ़ेंःदेश की सुरक्षा के मोर्चे पर उत्तराखंड फिर अग्रणी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए CDS
वहीं, सीडीएस सीडीएस अनिल चौहान की पत्नी भी गुरुवार दोपहर देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. सीडीएस चौहान की पड़ोसी राखी गौड़ के मुताबिक, उत्तराखंड और पूरे देश के लिए यह बेहद गौरव का विषय है कि अनिल चौहान जैसे कर्मठ और देशभक्त व्यक्तित्व को तीनों सेनाओं के सर्वोच्च पद के लिए का चुना गया है. राखी बताती हैं कि बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दिन अनिल चौहान ने अपनी टीम के साथ झंडारोहण किया था. उन्होंने देश को एकता में पिरोने के लिए सभी के दिलों में जज्बा भरा था. राखी बताती हैं कि जनरल चौहान मिलनसार होने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हमेशा आगे रहते हैं.
विजिनरी सीडीएस से देश को मिलेगा बड़ा लाभःसीडीएस अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan) के पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल बीडी डंगवाल एक पड़ोसी के तौर पर खुशी का इजहार करते हुए कहते हैं कि देश को एक बेहद विजनरी, प्रोफेशनल और मैन ऑफ हिस्ट्री के रूप में सीडीएस मिला है. इसका लाभ आने वाले समय में देश की तीनों सेनाओं और राष्ट्रहित में जरूर नजर आएगा. इतना ही नहीं कर्नल डंगवाल के मुताबिक, सीडीएस अनिल चौहान का भारतीय सेना में बहुत बड़ा योगदान है. जो आने वाले दिनों में राष्ट्र सुरक्षा को बेहतर बनाने में सामने नजर आएगा.
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पौड़ी जिले की रामपुर ग्राम पंचायत के गवांणा गांव (CDS Anil Chauhan Gawana village) के मूल निवासी हैं. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) भी पौड़ी गढ़वाल से ही ताल्लुक रखते थे. वे भी 11 गोरखा राइफल से थे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भी 11 गोरखा राइफल से ही हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. जनरल अनिल चौहान ने 30 सितंबर यानी आज दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में पदभार संभाल लिया है.
ये भी पढ़ेंःनवनियुक्त CDS अनिल चौहान के पैतृक गांव गवांणा में जश्न, ग्रामीणों ने एक साथ मनाई होली-दिवाली