पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के खिलाफ बीजेपी फोरम में शिकायत करने के मामले पर भारतीय जनता पार्टी की विधायक निक्की हेंब्रम (MLA Nikki Hembram) ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मामले पर पार्टी फोरम में मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है, बल्कि पार्टी के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंंने कहा कि- 'ये हालात कुछ गलतफहमी के चलते पैदा हो गए थे. सीएम नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं'. हालाकि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हेंब्रम ने कहा कि जो गलतफहमी है वो आपस में दूर कर लेंगे. मिल बैठकर मामले का समाधान निकालेंगे. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री जी मेरी बात को ठीक ढंग से नहीं समझ सके थे. यही वजह रही है कि इस मसले पर विवाद बढ़ गया. महुआ का मामला उनके क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसलिए वो अब भी इस मुद्दे को सीएम नीतीश के सामने रखेंगी.
'महुआ के वैकल्पिक इंतजामों के लिए मैं अभी भी अडिग हूं. महुआ के प्रतिबंध से गरीब तबके के लोगों को आर्थिक पीड़ा से होकर गुजरना पड़ रहा है. महुआ को लोग सिर्फ शराब के रूप में देखते हैं. शराबबंदी उचित है, इससे हमारे समाज का उत्थान नहीं होता. लेकिन किसी के आर्थिक रिसोर्स को आप बंद कर देंगे तो ये अन्याय है. सीएम को चाहिए कि वो मध्यप्रदेश की तर्ज पर महुआ प्रोसेसिंग की वैकल्पिक व्यवस्था करें'-निक्की हेंब्रम, बीजेपी विधायक