दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश के बयान पर थमा विवाद, महिला विधायक बोलीं- गलतफहमी हुई थी !

बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम (BJP MLA Nikki Hembram) ने सफाई देते हुए कहा कि वो अभी भी अपने मुद्दे को लेकर अडिग हैं. विवाद की स्थिति कुछ गलतफहमी के चलते बनी थी. इसे वो पार्टी फोरम में मिल बैठकर सुलझा लेंगी. सीएम नीतीश हमारे गार्जियन (CM Nitish Is Our Guardian) हैं. पढ़ें पूरी खबर-

etv bharat
बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम

By

Published : Dec 3, 2021, 9:36 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के खिलाफ बीजेपी फोरम में शिकायत करने के मामले पर भारतीय जनता पार्टी की विधायक निक्की हेंब्रम (MLA Nikki Hembram) ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मामले पर पार्टी फोरम में मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है, बल्कि पार्टी के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंंने कहा कि- 'ये हालात कुछ गलतफहमी के चलते पैदा हो गए थे. सीएम नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं'. हालाकि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

हेंब्रम ने कहा कि जो गलतफहमी है वो आपस में दूर कर लेंगे. मिल बैठकर मामले का समाधान निकालेंगे. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री जी मेरी बात को ठीक ढंग से नहीं समझ सके थे. यही वजह रही है कि इस मसले पर विवाद बढ़ गया. महुआ का मामला उनके क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसलिए वो अब भी इस मुद्दे को सीएम नीतीश के सामने रखेंगी.

'महुआ के वैकल्पिक इंतजामों के लिए मैं अभी भी अडिग हूं. महुआ के प्रतिबंध से गरीब तबके के लोगों को आर्थिक पीड़ा से होकर गुजरना पड़ रहा है. महुआ को लोग सिर्फ शराब के रूप में देखते हैं. शराबबंदी उचित है, इससे हमारे समाज का उत्थान नहीं होता. लेकिन किसी के आर्थिक रिसोर्स को आप बंद कर देंगे तो ये अन्याय है. सीएम को चाहिए कि वो मध्यप्रदेश की तर्ज पर महुआ प्रोसेसिंग की वैकल्पिक व्यवस्था करें'-निक्की हेंब्रम, बीजेपी विधायक

ये भी पढ़ें - बुआ-बबुआ फेसबुक पेज: यूपी पुलिस ने पहले जुकरबर्ग को बनाया आरोपी, अब हटा दिया नाम, जानें क्यों?

बीजेपी विधायक ने शराबबंदी को प्रदेश वासियों को वरदान बताते हुए कहा कि शराबबंदी से बहुत लोगों की ज़िंदगी बदली है. लेकिन महुआ बंद कर देने से गरीब तबके के लोगों के सामने चुनौती आ गई है. चूंकि ये मामला उनके क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसलिए उन्होंने मुद्दे को उठाया था. सरकार को चाहिए कि इसपर वैकल्पिक व्यवस्था करे. ताकि ऐसे लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाया जा सके. महुआ के प्रतिबंधित होने से गरीब तबके के लोगों को आर्थिक अड़चनों का समाना करना पड़ता है.

बता दें कि विवाद 'महुआ' को लेकर शुरू हुआ था. बीजेपी विधायक ने बातचीत में बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) तो बनाया गया. लेकिन महुआ से होने वाली आमदनी पर निर्भर रहने वाले कुछ हमारे लोगों का सोर्स इससे बंद हो गया है. उन्होंने सुझाव में कहा था कि इस मामले में सीएम नीतीश को चाहिए की वो महुए की प्रोसेसिंग के लिए मध्यप्रदेश मॉडल (Mahua processing on the Madhya Pradesh Model) अपनाएं जिससे खास वर्ग के लोगों की आमदनी का रिसोर्स खत्म न हो. उनकी आमदनी बढ़े और जीवन आसान हो सके. बता दें कि बिहार में महुआ पर प्रतिबंध है. 5 किलो से ज्यादा महुआ घरों में नहीं रखा जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details