गुवाहाटी : असम में माजुली विधानसभा सीट (Assams Majuli assembly constituency) पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन के उम्मीदवार भुबन गाम (BJP alliance candidate Bhuban Gam) ने विपक्षी दल असम जातीय परिषद (एजेपी) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चितरंजन बसुमतारी को पराजित किया. बसुमतारी को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था.
भाजपा उम्मीदवार को जहां 66094 वोट मिले वहीं बसुमतारी को 24564 वोट ही मिले. वहीं लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार भती रिसांग को महज 1609 वोट मिले. असम में सात मार्च को हुए उपचुनाव में पात्र 1.33 लाख मतदाताओं में से कुल 71.76 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.