दिल्ली

delhi

भाजपा के विरोधियों ने भी माना असम में होगी भाजपा की जीत : देवेन्द्र फडणवीस

By

Published : Mar 16, 2021, 9:56 PM IST

असम में 126 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. यहां चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि असम में भाजपा की सरकार बनेगी.

देवेन्द्र फडणवीस
देवेन्द्र फडणवीस

गुवहाटी :असम विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता पूरी तैयारी से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने आज नलबाड़ी जिले के घोघरापार में एक रैली को संबोधित किया.

उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जयंत मल्ल बरुआ के लिए प्रचार किया. फडणवीस ने गुवाहाटी में एक प्रेस मीट को भी संबोधित किया.

असम में देवेन्द्र फडणवीस

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नई ताकत के साथ आने वाले पांच सालों में असम में विकास और असम की तरक्की के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोधियों ने भी मान लिया है कि असम में भाजपा की जीत होगी.

पढ़ें :-कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है : भाजपा अध्यक्ष

बता दें कि असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को चुनाव होने हैं.

वहीं 2016 में असम की 126 विधानसभा चुनाव सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी थी. 2016 में भगवा पार्टी ने कुल 60 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस केवल 26 सीटें ही जीत सकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details