गुवहाटी :असम विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता पूरी तैयारी से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने आज नलबाड़ी जिले के घोघरापार में एक रैली को संबोधित किया.
उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जयंत मल्ल बरुआ के लिए प्रचार किया. फडणवीस ने गुवाहाटी में एक प्रेस मीट को भी संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नई ताकत के साथ आने वाले पांच सालों में असम में विकास और असम की तरक्की के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोधियों ने भी मान लिया है कि असम में भाजपा की जीत होगी.