दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बीजेपी जीतेगी 200 सीटें : रामदास अठावले - डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लकेर कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 सीट से कम नहीं जीतेगी और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है.

ramdas athawale
ramdas athawale

By

Published : Feb 27, 2021, 3:35 PM IST

लखनऊ :केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने देश में आगामी चुनाव को लेकर बयान दिया है. रामदास अठावले ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी (आरपीआई) बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय जबरदस्त परिवर्तन की लहर है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में जहां बीजेपी का पहले से ही गठबंधन है, वहां बीजेपी को समर्थन देना चाहते हैं.

ममता बनर्जी की सरकार ने नहीं किया विकास

रामदास अठावले ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 56% दलित हैं, इसलिए उनकी पार्टी बीजेपी का साथ देना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने पिछले 10 साल में पश्चिम बंगाल में विकास नहीं किया है. इस बार बीजेपी पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीत के आएगी.

उन्होंने बताया कि केरल में भी लोग परिवर्तन चाहते हैं. बीजेपी को वहां भी सत्ता में लाने की चाह है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का तो अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है. सपा-कांग्रेस का गठबंधन हुआ, लेकिन जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया. बीएसपी के प्रति लोगों की नाराजगी साफ-साफ दिखाई दे रही है.

केंद्र सरकार की योजनाओं से चुनाव में मिलेगा फायदा

राज्यमंत्री अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, पीएम कृषक कल्याण योजना भी उत्तर प्रदेश में लाभकारी योजनाएं साबित हुई हैं. इन सब योजनाओं का लाभ प्रदेश चुनावों में मिलेगा.

रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की विरोधी नहीं है. किसानों के लिए बहुत काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी कृषक कल्याण के काम कर रही है, जो लोग तीनों कानून वापस लेने की बात कर रहे हैं, वो गलत है, सरकार उनमें रिव्यू और संशोधन की बात कह रही है. आज एक कानून वापस होगा, तो कल दूसरे कानूनों के विरोध में खड़े हो जाएंगे.

किसानों को विपक्ष कर रहा गुमराह

रामदास अठावले ने बताया कि 2021 की जातिगत जनगणना होनी चाहिए. इससे जातियों का स्पष्ट उल्लेख मिल जाएगा. वैसे इससे जातीय भेदभाव बढ़ता है, लेकिन सही जानकारी के लिए ये जरूरी है. केंद्र सरकार से जाति जनगणना शुरू कराने को लेकर भी कहा गया है और इस पर लगातार बातचीत चल रही है. जाति जनगणना होने से तमाम सारी चीजें स्पष्ट हो जाती हैं.

पढ़ें :-औरंगाबाद का नाम बदलने पर गिर सकती है उद्धव सरकार : अठावले

बीएसपी को पहुंचाएंगे नुकसान

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई, तो बढ़ती है. इसे लेकर हम सरकार से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि RPI को अगर बीजेपी अपने साथ जोड़ेगी, तो बीजेपी को बहुत फायदा होगा. उत्तर प्रदेश में बीएसपी को भारी नुकसान पहुंचेगा. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कोई भविष्य नहीं है.

रविदास बड़े संत, नहीं होनी चाहिए राजनीति

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. संत रविदास महान संत थे. उनके आदर्शों पर हम सबको चलना चाहिए, लेकिन सिर्फ राजनीति के लिए उन्हें याद करना ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details