दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सीमा पर तैनात जवानों का करेगी सम्मान, देश भर में चलाएगी कार्यक्रम - जवानों को सम्मानित किया जाएगा

भाजपा जल्द ही पूरे देश में जवानों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम चलाएगी. समें सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने के साथ ही भारतीय सीमाओं पर मौजूद सशस्त्र बलों के जवानों को सम्मानित किया जाएगा.

जवानों
जवानों

By

Published : Mar 27, 2021, 8:52 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी जल्द ही पूरे देश में जवानों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम चलाएगी. इसमें सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने के साथ ही भारतीय सीमाओं पर मौजूद सशस्त्र बलों के जवानों को सम्मानित करने का अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम चलाएगी.

इसीक्रम में पार्टी ने पूरे देश में केंद्र सरकार की तरफ से चीन की सीमा पर किए गए कार्यों से संबंधित भी उपलब्धियों से संबंधित कार्यक्रम तैयार कर रही है जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यों को और उनके द्वारा उठाए गए साहस भरे कदमों को पूरे देश भर में दिखाया जाएगा.

पढ़ें :डीसी अनंतनाग का अधिकारियों को सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश

साथ ही पार्टी इन सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए ऐसे वीडियो, स्लाइड्स भी तैयार कर रही है जिन्हें जनता और इन श्रद्धांजलि सभाओं में दिखाया जाएगा कि कैसे भारत की सरकार ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े निर्णयों की वजह से चीन को सीमा पर मुंह की खानी पड़ी और भारत ने कैसे उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कार्यालय इंचार्ज अरुण सिंह ने सभी राज्यों के प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव को भी एक पत्र लिखा है. जिसमें यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी राज्यों के लोगों और खासकर उन कस्बों में जहां से जवान भारतीय सीमा की सरहद पर रक्षा करते-करते वीरगति को प्राप्त हुए हैं उन जगहों पर इन सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए और ऐसे जवानों को और सशस्त्र बल के जवानों को सम्मानित किया जाए.

पढ़ें :सीमापार कर भारत में घुसी बांग्लादेशी महिला, बीएसएफ ने मानवीय आधार पर छोड़ा

पार्टी के आलाकमान ने पार्टी के एक्स सर्विसमैन सेल और युवा मोर्चा को भी अलग-अलग जिलों में विषय से संबंधित विचार गोष्ठियों का भी आयोजन करने का निर्देश दिया है. यही नहीं पूर्व सैनिकों को भी इस मंच पर बुलाकर इन विषयों से संबंधित व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किए जाने का निर्देश पार्टी की तरफ से दिया गया है.

चीन की सीमा को ध्यान में रखकर बनाए गए इस पूरे कार्यक्रम में पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से यह आह्वान किया था कि भारत के एक इंच भी जमीन किसी भी देश को लेने का हक नहीं है और पार्टी ऐसा मानती है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा करके दिखाया है. इसलिए यह बातें जनता तक पहुंचाने को ध्यान में रखकर बीजेपी ने देशव्यापी यह कार्यक्रम तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details