नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के चार चरण पूरे हो चुके हैं. चौथे चरण में कई दिग्गजों को भी वोट डालते देखा गया है. कई दिग्गजों के निर्वाचन क्षेत्र होने के कारण उनकी साख भी दांव पर लगी है. इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (UP Deputy CM Dinesh Sharma) ने कहा कि हार की जो निराशा है, यह विपक्षियों के शब्दों में झलक रही है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां दिखावे के लिए वादे करते हैं, लेकिन असलियत तो यही है कि चौथे चरण के बाद विपक्ष की हार का दोहरा शतक लग चुका है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर इस बार विजयी होगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के सपने धूल में मिल चुके हैं. जिस तरह से भाजपा को तीसरे चरण में बढ़त हासिल हुई, उसी तरह चौथे चरण में भी आगे है. चौथा चरण भाजपा के लिए शुभंकर बनकर आया है.
उन्होंने कहा कि आज के चरण के बाद सपा काफी हतोत्साहित है, क्योंकि इस चरण में कहीं-कहीं उनके उम्मीदवारों का मुकाबला एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से भी तो कहीं बसपा के उम्मीद्वारों से भी हुआ है. कांग्रेस तो कहीं नहीं दिखी है.
रायबरेली में सांप की लड़ाई लड़ रहे गांधी परिवार पर उन्होंने कहा कि कभी स्वर्गीय राजीव गांधी ने दो सीटों को लेकर संसद में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि हम दो और हमारे दो, लेकिन आज जो एक सीट थी उत्तर प्रदेश से वह भी चली जाएगी और रायबरेली में भी कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
पढ़ें :कम नहीं हैं BSP के कोर वोटर, यूपी के मुकाबले में दो नहीं, तीन पार्टियां हैं
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से चार चरणों के मतदान के बाद पार्टी के इंटरनल सर्वे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज जनता चुनाव लड़ रही है और यह पहला चुनाव है कि प्रदेश की जनता स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क के नाम पर वोट कर रही है और शिक्षा में भी जितने काम हुए यूपी में वह अभूतपूर्व है. स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज खुले हैं. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रोडवेज, हाईवे बने हैं. इसलिए आज चुनाव विकास के नाम पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले संकल्प पत्र में हमने जितने वायदे किए थे, उन सभी को पूरा किया गया है और उससे भी ज्यादा काम किए गए हैं. चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य में हो या सड़कों में.
जिन्ना और ध्रुवीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस सोच को समाजवादी पार्टी लेकर आई है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तो वैक्सीन पर भी राजनीति कर रही थी, लेकिन हमारी सरकार वैक्सीन लेकर आई और गांव-गांव में सौ प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ है. ऑक्सीजन के प्लांट लगाए गए, अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई, किसानों को सम्मान निधि मुहैया करायी जा रही है, लड़कियों के विवाह पर सरकार पैसे खर्च कर रही है. सुलभ शौचालय बनवाए गए और मकान दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा विकास का है और विकास ही रहेगा और उनका मुद्दा परिवारवाद और भ्रष्टाचार का है.
महाराष्ट्र में नवाब मलिक की गिरफ्तारी और इससे पहले कन्नौज में ईडी की छापेमारी को लेकर विपक्ष की तरफ से लगाए गए बदले की कार्रवाई पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी लोकसभा का चुनाव आता है, उससे पहले थर्ड और फोर्थ फ्रॉन्ट बनते हैं, लेकिन इसका कोई असर जनता पर नहीं पड़ता है. जनता भी समझ गई है कि उन्हें ठगने के लिए ही गठबंधन बनते हैं और टूटते हैं.