दिल्ली

delhi

Karnataka News : सीएम बोम्मई बोले-जादुई आंकड़ा पार कर फिर सरकार बनाएगी भाजपा

By

Published : May 12, 2023, 5:51 PM IST

कर्नाटक में चुनाव परिणाम से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. बोम्मई ने दावा किया कि पार्टी को बहुमत हासिल होगा, अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेंगलुरु: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को कहा कि 'हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा. हम जादुई संख्या तक पहुंचेंगे. किसी भी कारण से गठबंधन की स्थिति नहीं बन पा रही है. मैंने खुद आलाकमान के नेताओं को फोन किया और उन्हें कर्नाटक की स्थिति के बारे में बताया है.'

सीएम शुक्रवार को बेंगलुरु के आरटी नगर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बोम्मई ने कहा कि 'चाहे एग्जिट पोल के नतीजे कुछ भी आएं, लेकिन हमें जीत का पूरा भरोसा है. हम बहुमत की रेखा पार कर रहे हैं. मैंने खुद आलाकमान के नेताओं को फोन कर स्थिति से अवगत कराया. आलाकमान के नेताओं को भरोसा है कि बीजेपी सरकार बनाएगी.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं शुरू से एक ही बात कहता आ रहा हूं, हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा. हम सभी विधानसभा क्षेत्रों और बूथों से जमीनी जानकारी लेकर आए हैं. हमें पूरा भरोसा है, सभी ने आत्मविश्वास से कहा कि हम जादुई आंकड़ा छू लेंगे. कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा इसलिए वे अन्य पार्टियों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं.'

बोम्मई ने कहा, 'कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. गठबंधन नहीं आ रहा. अब वह सवाल हमारे सामने नहीं है, हम बहुमत को पार कर रहे हैं. कांग्रेसी जो भी बैठक करें, उन्हें बैठक करने का अधिकार है. सभी पार्टियां मिलेंगी, लेकिन हम सरकार बनाएंगे.'

सीएम बोम्मई ने येदियुरप्पा से की बातचीत : एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को झटका लगने की खबरों के मद्देनजर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से अहम बातचीत की. सीएम येदियुरप्पा के आवास पर गए, स्थिति का जायजा लिया और अगले राजनीतिक गणना पर चर्चा की. बताया जाता है कि उन्होंने पार्टी द्वारा जुटाए गए आंकड़ों, बूथ नेताओं से मिली रिपोर्ट और सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा की.

येदियुरप्पा के साथ सीएम बोम्मई की चर्चा के दौरान मंत्री मुरुगेश निरानी, ​​​​बैराती बसवराज, राज्यसभा सदस्य और येदियुरप्पा के सहयोगी लहर सिंह मौजूद थे. मुरुगेश निरानी सीएम से पहले येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे. मुरुगेश निरानी ने नतीजे को लेकर येदियुरप्पा से कुछ देर बात की.

सीएम आवास पहुंचे कई मंत्री : एक-एक कर मंत्री सीएम आवास पहुंचे और बातचीत की. एमटीबी नागराज और वी सोमन्ना ने आरटी नगर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और कुछ देर बातचीत की. वरुणा और चामराजनगर दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सोमन्ना ने भी मुलाकात की परिणामों को लेकर चर्चा की.

पढ़ें- Assembly elections 2023: इस बार कर्नाटक चुनाव में बागियों की फेहरिस्त है लंबी, कल खुलेगा भाग्य का पिटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details