दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा पार्टी बंगाल में अपनी विचारधारा का विस्तार करती रहेगी : नड्डा - ममता बनर्जी को जीत की बधाईयां

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की बदौलत उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरी है. पार्टी अपनी विचारधारा का विस्तार करती रहेगी और सोनार बांग्ला के सपने को पूरा करने के लिए काम करेगी.

BJP will continue to expand ideology says nadda
भाजपा बंगाल में बनी प्रमुख विपक्षी पार्टी, करते रहेंगे विचारधारा का विस्तार: नड्डा

By

Published : May 3, 2021, 8:59 AM IST

Updated : May 3, 2021, 9:42 AM IST

नई दिल्ली :भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की बदौलत उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरी है. पार्टी अपनी विचारधारा का विस्तार करती रहेगी और सोनार बांग्ला के सपने को पूरा करने के लिए काम करेगी.

नड्डा ने कहा कि भाजपा जनादेश का सम्मान करती है और बंगाल की जनता के प्रति आभार प्रकट करती है. उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट कर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष सहित सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया.

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भाजपा की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने और सोनार बांग्ला के स्वप्न को पूरा करने के लिए भाजपा काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की बदौलत राज्य में भाजपा आज प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरी है.

नड्डा ने भाजपा पर विश्वास जताने के लिए असम और पुडुचेरी की जनता का भी धन्यवाद किया और साथ ही तमिलनाडु और केरल के जनादेश का सम्मान किया.

पढेंः'खेला' बंगाल का : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया

Last Updated : May 3, 2021, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details