मंगलुरु : भाजपा 'लव जिहाद' और चरमपंथी गतिविधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का समर्थन जारी रखेगी. यह घोषणा पार्टी की दक्षिण कन्नड जिला इकाई के अध्यक्ष सुदर्शन मूदबिदरी (Sudarshan Moodbidri) ने शनिवार को की.
पूर्व विधायक इदिनब्बा के घर के सामने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की मंगलुरु के विधायक यूटी खादर द्वारा की गई निंदा पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदर्शन ने कहा कि दशकों से संघ परिवार लव जिहाद, आतंकवाद और धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाता रहा है.
उन्होंने खादर के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि बाहर के लोग मुश्किल पैदा करने उनके निर्वाचन क्षेत्र में आए हैं. सुदर्शन ने कहा, उल्लाल हमारी भूमि है पाकिस्तान की नहीं.