नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी 100 करोड़ वैक्सीनेश की सफलता को प्रचारित करने के लिए मेगा प्लान तैयार कर रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना के दौरान गंगा किनारे बिछी लाशों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी काफी कोहराम मचाया था.
इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ की कुर्सी पर भी सवाल उठाए जाने लगे थे. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के आलाकमान इस बात को लेकर काफी ज्यादा नाराज थे और राज्य की सरकार को तुरंत डैमेज कंट्रोल करने की सलाह दी गई थी.
तभी से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से ठीक होते ही राज्य के दौरे में जोर-शोर से उतर गए थे. उसके बाद राज्य के हालात में काफी कुछ सुधार आया. विपक्ष दोबारा पांच राज्यों के चुनाव में देश में कोरोना के दौरान बिगड़े हालात, दवाओं की कमी, मृतकों की संख्या और गंगा किनारे की लाशों को मुद्दा बना सकती है.
इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी चिंतित है और यही वजह है कि देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा छूते ही सरकार ने इसे मेगा इवेंट बनाते हुए प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन करवाया. जो न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए भी वह जवाब था जो कोरोना का हाल के दौरान नरेंद्र मोदी की पार्टी सरकार पर सवालिया निशान उठा रहे थे.
मोदी सरकार पर कोरोना की बदइंतजामीको लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे. यही नहीं वैक्सीनेशन पर होने वाले प्रचार-प्रसार मात्र सौ करोड़ पर ही रुकने वाला नहीं है. पार्टी आगे का भी लक्ष्य तैयार कर रही है. उत्तर प्रदेश चुनाव तक या यूं कहें कि उससे पहले ही दिसंबर तक सरकार के प्रतिनिधि देश में शत-प्रतिशत वयस्कों के बीच वैक्सीनेशन हो जाने का दावा कर रहे हैं.
अगर ऐसा होता है तो सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. भारतीय जनता पार्टी ने पांचों राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव सामग्रियों में वैक्सीनेशन ड्राइव की इस सफलता को अपने प्रचार का मुख्य हिस्सा बनाने जा रही है. अगले कुछ ही दिनों के अंदर चुनावी राज्यों में बड़े-बड़े पोस्टर बैनर और कार्यशालाएं आयोजित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
ऐसे तमाम कार्यक्रमों में हेल्थ वर्करों को सम्मानित कर उनके बीच विश्वास बढ़ाने की भी कोशिश की जाएगी. कोरोना काल के दौरान किस तरह से हेल्थ वर्करों ने मरीजों की सेवा की यह भी जनता को बताने की कोशिश की जाएगी.