दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव - dilip ghosh not to contest in bengal

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने फैसला लिया है कि वे चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर शामिल नहीं होंगे. घोष ने कहा है कि वे भाजपा में काम करना जारी रखेंगे.

dilip ghosh not to contest in bengal
dilip ghosh not to contest in bengal

By

Published : Mar 18, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 11:24 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि वे विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी के रूप में शामिल नहीं होंगे. दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए ममता जी प्लास्टर लगाकर व्हील चेयर पर रैलियों में शामिल हो रहीं हैं.

दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे बंगाल विधानसभा चुनाव

इससे पहले प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा ने बुधवार को मैराथन बैठक की थी. इस बैठक से पहले बाद बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव के लिए चार लोगों को टिकट बांटे गए.

यह भी पढ़ें:केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक, भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन

गौरतलब है कि भाजपा ने अब तक असम के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से भाजपा ने अब तक 123 उम्मीदवारों के ही नाम घोषित किए हैं. पार्टी ने एक सीट अपने सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) को दी है.

इससे पहले अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को भाजपा ने अलीपुरद्वार सीट से टिकट दिया था. अब लाहिरी बालुरघाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी दिलचस्प है कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, स्वपन दासगुप्ता और निसिथ प्रमाणिक सहित चार सांसदों को भी बंगाल के चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें:प. बंगाल चुनाव : भाजपा ने अभिनेत्री पापिया और पूर्व कांग्रेसी अनुपम हाजरा को दिया टिकट

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. इसी बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए लोकलुभावन वादे किए जा रहे हैं. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेता धुआंधार चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम
Last Updated : Mar 18, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details