नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर कई कार्यक्रम करने का फैसला लिया है.30 मई को एनडीए सरकार 8 साल पूरा करेगी और इसे एक वृहद आयोजन के तौर पर मनाने की तैयारी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस मौके पर रिपोर्ट टू नेशन यानी कि सीधे-सीधे जनता को रिपोर्ट देने का मन बनाया है.
बीते 8 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने जितनी भी गरीब कल्याण योजनाओं का सूत्रपात किया है उसकी फेहरिस्त तैयार की जा रही है और इसे अभियान के तौर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रमों में तब्दील करेगी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की सरकार 30 मई को 8 साल पूरे कर रही है, इस मौके पर 26 पन्ने की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई जिसमें वो तमाम योजनाएं बताई गई हैं जो मोदी सरकार के द्वारा पिछले 8 सालों से चलाई गई हैं. इसे अभियान के तौर पर आयोजित कर सरकार और पार्टी के द्वारा जनता को बताया जाएगा.
'रिपोर्ट टू नेशन' नाम की इस बुकलेट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी आम जनता को सरकार द्वारा 8 साल के किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रिपोर्ट के तौर पर रखेगी. इस बुकलेट का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता 30 मई को करेंगे. वहीं 31 मई और 1 जून को राज्य स्तर पर भी इसी बुकलेट का विमोचन किया जाएगा, जिसमें कई राज्यों के बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों द्वारा इसका अनावरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - सरकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने से खत्म होती है तुष्टिकरण की राजनीति: मोदी
कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है जिसके मुताबिक 2 और 3 जून को पूरे देश में केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और चुने हुए प्रतिनिधि प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं 1 जून से 14 जून तक पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. इसका मकसद केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्यों की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना और सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताना होगा.