दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने की वर्चुअल रैली की तैयारी, डिजिटल तरीके से मतदाताओं को लुभाएगी - up assembly election 2022 digital

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में डिजिटल रैलियों को लेकर योजना का खाका तैयार कर लिया है. पार्टी 3-डी तकनीक का इस्तेमाल कर वर्चुअल रैली करेगी. पार्टी इसे अंतिम रूप प्रदान कर रही है.

bjp
भाजपा

By

Published : Jan 6, 2022, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए भाजपा ने डिजिटल तरीके से भी मतदाताओं तक पहुंचने की तैयारी कर ली है. भाजपा ने 3-डी तकनीक के जरिए वर्चुअल रैली करने की पूरी तैयारी कर ली है.

भाजपा के एक नेता ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए भाजपा ने तकनीक का सहारा लेने की तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि 3 डी तकनीक के जरिए भाजपा दो अलग-अलग जगहों या शहरों में बैठे नेताओं को एक मंच पर दिखा सकती है. इस तकनीक के जरिए जो मंच बनाया जाएगा वो भी पूरी तरह से वर्चुअल होगा.

पार्टी की डिजिटल तैयारियों से जुड़े एक नेता ने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में डिजिटल रैलियों को लेकर योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में राजधानी लखनऊ से लेकर जिला स्तर तक तैयारियां कर ली गई हैं. नई तकनीक के माध्यम से वर्चुअल रैली के लिए अत्याधुनिक साजो-सामान जुटा लिए गए हैं, इसको लेकर एक विशेष सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है. इसके साथ-साथ राज्य, जिला और बूथ स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी नई टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया गया है.

मोबाइल युग में नेताओं के भाषण लोगों को मोबाइल पर ही सुनवाने को लेकर भी भाजपा ने तैयारी की है. डिजिटल माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्हें फोन किया जाएगा और लोग अपने मोबाइल फोन को उठाकर नेताओं के भाषण सुन पाएंगे.

चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि आयोग अगले सप्ताह कभी भी यह ऐलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कोरोना के बढ़ रहे खतरे और चुनौतियों के मद्देनजर आयोग रैलियों को लेकर भी कुछ निर्देश जारी कर सकता है. इस संभावना को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारी कर ली है और जरूरत पड़ने पर पार्टी उत्तर प्रदेश सहित पांचों चुनावी राज्य में डिजिटल तकनीक का सहारा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए ले सकती है.

ये भी पढे़ं :PM मोदी की रैली में आने से रोका गया, पंजाब के सीएम ने बात तक नहीं की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details