नई दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए भाजपा ने डिजिटल तरीके से भी मतदाताओं तक पहुंचने की तैयारी कर ली है. भाजपा ने 3-डी तकनीक के जरिए वर्चुअल रैली करने की पूरी तैयारी कर ली है.
भाजपा के एक नेता ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए भाजपा ने तकनीक का सहारा लेने की तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि 3 डी तकनीक के जरिए भाजपा दो अलग-अलग जगहों या शहरों में बैठे नेताओं को एक मंच पर दिखा सकती है. इस तकनीक के जरिए जो मंच बनाया जाएगा वो भी पूरी तरह से वर्चुअल होगा.
पार्टी की डिजिटल तैयारियों से जुड़े एक नेता ने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में डिजिटल रैलियों को लेकर योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में राजधानी लखनऊ से लेकर जिला स्तर तक तैयारियां कर ली गई हैं. नई तकनीक के माध्यम से वर्चुअल रैली के लिए अत्याधुनिक साजो-सामान जुटा लिए गए हैं, इसको लेकर एक विशेष सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है. इसके साथ-साथ राज्य, जिला और बूथ स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी नई टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया गया है.