नई दिल्ली : हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Mod) और गृह मंत्री अमित शाह का गृह क्षेत्र है, तो वहीं, हिमाचल, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का. हिमाचल प्रदेश में चुनाव अभियान की अनौपचारिक शुरुआत जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) ने अपने तीन दिवसीय दौरे के साथ कर दी है. वहीं, अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही राज्यों में कई दौरे करने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा ने पार्टी की राज्य कोर कमेटी के साथ मुलाकात की. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए उत्साहित भी किया.
जेपी नड्डा ने अपने दौरे के दौरान विश्वास जताया कि 4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद हिमाचल और गुजरात में भी दोबारा चुनकर सत्ता में आएगी. शनिवार को शिमला में राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ रोड शो के बाद उन्होंने कहा कि चार राज्यों में जीत के बाद अब हिमाचल और गुजरात की बारी है. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में जिन राज्यों में चुनाव है उनमें तीन गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भाजपा सत्ता में है. गुजरात और हिमाचल में साल 2022 के अंत तक तो वहीं कर्नाटक में 2023 में चुनाव होने वाले हैं. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भाजपा इस बार सत्ता में बदलने के चुनावी मिथक को तोड़ने की अपनी काबिलियत को चुनावी नारों में बदलेगी. खास तौर से जिस तरह से पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव जीत कर, सत्ताधारी पार्टी के दोबारा सत्ता में नहीं आने के मिथक को तोड़ा है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी इसे भी मतदाताओं पर मनोवैज्ञानिक असर डालने के लिए इस्तेमाल करेगी.