नई दिल्ली : तेलंगाना के पूर्व मंत्री इतेला राजेंद्र (Etela Rajender) राज्य की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने हुजूराबाद विधानसभा उपचुनाव में तेलंगाना के पूर्व मंत्री ई. राजेंद्र को मैदान में उतारने का फैसला किया है.
इसके अलावा केंद्रीय चुनाव समिति ने सुभाष पिराजीराव सावने (Subhash Pirajirao Savane) को महाराष्ट्र की देगलुर विधानसभा सीट और के लालदिंथरा (K Laldinthara) को मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ाने का फैसला किया है.
बता दें, तेलंगाना में करीमनगर जिले की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस ने श्रीनिवास यादव को उम्मीदवार बनाया है. श्रीनिवास यादव ने शुक्रवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया.