चंडीगढ़:भाजपा ने पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को यहां 'नया पंजाब भाजपा दे नाल' नाम से जनसंपर्क अभियान शुरू किया. पंजाब प्रभारी गजेंद्र शेखावत ने इसकी शुरुआत की.
इस मौके पर पार्टी ने कृषि क्षेत्र की बात की और 1984 के दिल्ली सिख दंगों का मुद्दा भी उठाया. भाजपा नेताओं ने कहा कि 1984 के दंगों में प्रभावित लोग न्याय और दोषियों को सजा मिलने का इंतजार कर रहे थे. भाजपा ने उस जांच को तार्किक अंत तक ले जाने का काम किया.
पार्टी नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र के आमूलचूल परिवर्तन के लिए काम किया है. भूमि सुधार से लेकर उपज बढ़ाने तक, सिंचाई के साधनों में वृद्धि, डेयरी, मत्स्य पालन और अन्य प्रणालियों को मजबूती से खड़ा किया गया. सरकार ने फसलों की खरीद के लिए किसानों के खातों में 24 हजार करोड़ रुपये जमा करने का काम किया है. शेखावत ने कहा कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के लिए किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर खेल रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके अलावा पार्टी के सह प्रभारी हरदीप सिंह पुरी, दुष्यंत गौतम और स्थानीय नेता तरुण चुग और नरेंद्र रैना भी मौजूद थे. पार्टी के राज्य प्रभारी ने कहा कि भाजपा पंजाब की सभी 117 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.