नई दिल्ली:संसदीय सौध में एनडीए प्रवक्ताओं की एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने किया. संसद का मानसून सत्र 2023 आज समाप्त हो जाएगा. इस पूरे सत्र के दौरान विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर रहा. ऐसे में आगामी रणनीति को लेकर बीजेपी की ओर से आज राजग प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई गई है. बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन भाषण देंगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समापन भाषण देंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी. सभी प्रवक्ताओं को मीडिया से कैसे बातचीत करनी चाहिए इसके बारे में अवगत कराया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक बैठक में एनडीए के सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
बिहार से इस बैठक में राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के मुख्य सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता उपेन्द्र कुशवाहा समेत आरएलजेडी (RLJD) प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा और राहुल कुमार शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना दल (एस), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और निषाद पार्टी के प्रवक्ता भी भाग लेंगे. एसबीएसपी से अरुण राजभर और पीयूष मिश्रा और निषाद पार्टी से राजीव यादव और अमित निषाद मौजूद रहेंगे.