नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि वह घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए 'रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन' (आरवीएम) के शुरुआती मॉडल के प्रदर्शन के सिलसिले में निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होगी. निर्वाचन आयोग से जुड़े कामकाज के लिए गठित, भाजपा के निर्वाचन आयोग विभाग के प्रमुख सदस्य ओम पाठक ने कहा कि हम जा रहे हैं और पार्टी की तरफ से इसमें भागीदारी करेंगे.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने, इसे और अधिक समावेशी बनाने तथा घरेलू प्रवासियों के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए निर्वाचन आयोग ने जो कदम उठाया है, वह स्वागत योग्य है. पाठक ने कहा कि लेकिन यह कैसे होगा, कब होगा और इसकी क्या प्रक्रिया होगी, यह चर्चा का विषय है. आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में हम जाएंगे. आयोग की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को देखने के बाद पार्टी इस बारे में अपना रुख स्पष्ट करेगी.
पढ़ें: वॉटर विजन 2047 : पीएम मोदी ने कहा, जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी जरूरी
प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग की इस कवायद पर सवाल उठाए जाने के बारे में भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है क्योंकि यह उनकी समस्या है. उन्होंने कहा कि उनकी मर्जी है. वे जो चाहें, करें. हमारा निर्वाचन आयोग के कार्यकलापों और उसके द्वारा किए जा रहे चीजों के प्रबंधन में पूरा विश्वास है. हम चाहें हारे या जीतें, यह निर्वाचन आयोग की वजह से नहीं होता है. यह हमारी अपनी वजह से होता है.