दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Polls 2023: येदियुरप्पा का बयान, BJP आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट - karnataka assembly election 2023

बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम जारी करेगी. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया.

karnataka assembly elections 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

By

Published : Apr 10, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड के सदस्य और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 170 से 180 उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम जारी करेगी. उन्होंने कहा कि सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज एक और बैठक की जाएगी. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि आज शाम तक इसे जारी कर दिया जाएगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा. मतगणना 13 मई को की जाएगी.

कट सकता है कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट:इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक भाजपा के कुछ मौजूदा विधायक इस बार टिकट गंवा सकते हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए कि क्या सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने वाला है, इस पर येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ को छोड़कर अन्य को टिकट मिलने वाला है.

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बीएल संतोष और येदियुरप्पा शामिल रहे. बता दें कि विपक्षी दलों, कांग्रेस और जद (एस) ने पहले ही अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के लिए समय लिया है. ऐसे में बीजेपी 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से करीब 200 सीटों के लिए टिकटों की घोषणा कर सकती है. रविवार शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की करीब दो घंटे बैठक चली. इससे पहले राज्य इकाई ने दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो से तीन उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने वाली एक सूची भेज दी थी.

ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election : खड़गे के आवास पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, 58 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

बीजेपी ने कांग्रेस और जद (एस) द्वारा कड़ी प्रतिस्पर्धा पर ध्यान दिया है, जो केवल जीतने की क्षमता को मानदंड मान रहे हैं और अधिकांश उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है. बीजेपी 75 साल से ऊपर के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने और एक परिवार को एक टिकट देने जैसी शर्तों को लागू करने पर विचार कर रही है. अगर ये लागू होते हैं तो कई सीटों पर बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ सकता है, जिसका फायदा विपक्षी पार्टियों को मिल सकता है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस इस घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रही है और भाजपा नेताओं को पकड़ने के लिए उत्सुक है.

बीएस येदियुरप्पा ने कही ये बात:चुनाव समिति सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि टिकट जीतने की कसौटी पर दिए जाएंगे. कोयला, खान और संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि नेताओं ने इस मामले पर विस्तार से चर्चा की थी और बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि था कि उम्मीदवारों की सूची की घोषणा से पहले सोमवार को एक और दौर की बैठक होगी.

बीजेपी ने 150 सीटे जीतने का लक्ष्य रखा:इससे पहले जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा सहित प्रदेश में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ संभावित नामों पर चर्चा की थी. मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा हम सभी संभावित उम्मीदवारों के बारे में चर्चा करेंगे. भाजपा दक्षिणी राज्य में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है. पार्टी ने राज्य में फिर सरकार बनाने के लिए 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

कर्नाटक में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कर्नाटक दौरा किया. शनिवार को प्रधानमंत्री ने तेलंगाना और तमिलनाडु में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जबकि रविवार को पीएम मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे. कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. आपको बता दें कि पीएम मोदी की पिछले चार महीने में कर्नाटक की आठवीं यात्रा थी. इससे पहले 27 फरवरी को पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में रोड शो किया था.

Last Updated : Apr 10, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details