दिल्ली

delhi

भवानीपुर हंगामा : ममता सरकार ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी

By

Published : Sep 27, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:00 PM IST

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान कराए जाने हैं. भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bhawanipore by election) को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सांसद दिलीप घोष (BJP MP Dilip Dhosh) के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की है. भवानीपुर में दिलीप घोष (Dilip Ghosh Bhawanipore) ने कहा है कि उनकी पिटाई की गई है. इस मामले में अब निर्वाचन आयोग ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. तदनुसार राज्य सरकार ने घटना के वीडियो फुटेज के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट ईसीआई को भेज दी है.

भवानीपुर हंगामा
भवानीपुर हंगामा

कोलकाता : एक बार फिर पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में भाजपा और तृणमूल का टकराव (Bhawanipur BJP TMC clash) सामने आया है. भवानीपुर में दिलीप घोष के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता दिलीप घोष (BJP leader Dilip Ghosh) ने कहा है कि भवानीपुर में उनकी पिटाई की गई. निर्वाचन आयोग ने ममता सरकार से भवानीपुर हंगामे पर रिपोर्ट मांगी है. भाजपा ने कहा है कि भवानीपुर प्रकरण को लेकर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेगा.

तदनुसार राज्य सरकार ने घटना के वीडियो फुटेज के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट ईसीआई को भेज दी है. राज्य सरकार की रिपोर्ट, जो पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की गई थी. इसको चुनाव आयोग के मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में भेज दिया गया है.

इससे पहले भवानीपुर में भाजपा-टीएमसी टकराव (Bhawanipur BJP TMC clash) को लेकर दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक प्रेस वार्ता में बताया, 'जब मैं आज भवानीपुर में चुनाव प्रचार कर रहा था, तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुझे गालियां दीं. मैं एक टीकाकरण केंद्र में कुछ लोगों से मिल रहा था, तभी कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे. हमारे एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा गया.' बकौल दिलीप घोष, 'मुझ पर भी हमला हुआ. मेरी सुरक्षा ने इसे रोकने की कोशिश की और उन्होंने हमलावरों को डराने के लिए अपनी बंदूकें निकाल लीं.'

दिलीप घोष ने बताया कि भाजपा नेता अर्जुन सिंह को भी घेर लिया गया और उन्हें 'वापस जाओ' के नारों के बीच क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि भवानीपुर में हंगामा होने के बीच स्थानीय पुलिस ने उनकी मदद नहीं की.

दिलीप घोष का बयान

घोष ने कहा कि चुनाव आयोग सब कुछ जानता है. हमने उनसे दिल्ली और कोलकाता में कई बार शिकायत की है. इसके बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि अगर हम मतदाताओं तक नहीं पहुंच सकते तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है. दिलीप घोष ने कहा कि लोग लगातार दहशत में जी रहे हैं.

इसी बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने भी कहा है कि प्रदेश में माहौल अशांत है. शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग (Suvendu Adhikari Election Commission) पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हालिया झड़प को लेकर उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है. उन्होंने आरोप लगाए कि चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है.

इससे पहले भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने घोष के साथ बदसलूकी की और उन्हें परेशान किया. इस मामले ने दक्षिण कोलकाता के जादूबाबुर बाजार (Jadubabur Bazar Kolkata) इलाके में तनाव पैदा कर दिया. सोमवार को घोष के चुनाव प्रचार के लिए इलाके में पहुंचने के बाद स्थानीय तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया और 'गो बैक' के नारे लगाने लगे. उन्हें आगे बढ़ने से भी रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें-दिलीप घोष भवानीपुर हंगामा : EC पर शुभेंदु के गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक इस दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई. इस घटना में एक बीजेपी समर्थक को चोट भी लगी जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. इस घटना को लेकर दिलीप घोष काफी नाराज नजर आए.

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details