जोधपुर. भाजपा की रामदेवरा से रवाना हुई तीसरी परिवर्तन यात्रा का गुरुवार को जोधपुर के गांधी मैदान में आम सभा के साथ समापन हो गया. सभा को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने संबोधित किया. इस दौरान असम के सीएम ने गांधी परिवार पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी जी ऐसा चंद्रयान बनाएं, जिसमें गांधी फैमिली को बिठाकर चंद्रमा पर भेज दें, जिससे सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के साथी हिंदू और सनातन को डेंगू-मलेरिया कहते हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने कहा कि हिंदू जाति ही खत्म हो जानी चाहिए. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस में कोई मुसलमान के खिलाफ बोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन हिंदू के खिलाफ बोलने पर यह पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति करनी है तो कांग्रेस को हिंदू का सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि असम का मुस्लिम बोल रहा है चार शादी नहीं होनी चाहिए. दिसंबर में इसका बिल ला रहा हूं. साथ ही यह भी कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए.
राजस्थान सरकार पर लगाए आरोपः हिमंत बिस्वा सरमा ने असम और राजस्थान में बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के भावों के बीच के अंतर को समझाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार हिंदुत्व को रोकना चाहती है, यह हमें नहीं होना देना चाहिए. इस दौरान यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि राजस्थान में अपराधियों और गुंडों को सरंक्षण देने वाली सरकार है, जो कुछ लोगों का साथ और कुछ का ही विकास करती है. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में 6 रथ निकले थे, 300 से ज्यादा सीट आई थी. इस बार राजस्थान में चार रथ निकले हैं, सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. बता दें कि तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा 4 सितंबर को रामदेवरा से रवाना हुई थी और 18 दिन बाद समाप्त हुई है.