कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था अत्यंत खराब है तथा गोलीबारी की घटनाएं आम बात हो गई हैं. दक्षिण कोलकाता में एक व्यवसायी पर किये गए हमले का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि लोग डरे हुए हैं.
घोष ने यहां भाजपा कार्यालय पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, 'असामाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी की घटनाएं राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोज हो रही हैं लेकिन पुलिस पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं का दबाव होने के चलते वह कार्रवाई नहीं कर रही है.'
पुलिस ने बताया कि गोर्की सदन के एल्गिन क्षेत्र में आधीरात को मोटरसाइकिल सवार 15-18 लोग आए और उन्होंने पंकज सिंह नामक व्यवसायी पर गोली चलाई जिसके बाद एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस को शक है कि यह व्यावसायिक दुश्मनी का मामला है.