दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राफेल घोटाले पर बीजेपी बोली- सच्चाई आ गई सामने, 2013 से पहले 65 करोड़ की दी गई घूस - राफेल घोटाले पर बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि किसकी सरकार में डील हुई यह पता चल गया है. 2007 और 2012 के बीच जो राफेल डील की गई थी उसमें यह घूस दी गई थी.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा

By

Published : Nov 9, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: राफेल डील पर विपक्ष के हल्ला मचाने के बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज पलटवार करते हुए कहा कि 2013 से पहले इस डील के लिए 65 करोड़ रुपये की घूस दी गई थी. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि किसकी सरकार में डील हुई यह पता चल गया है.

2007 और 2012 के बीच जो राफेल डील की गई थी उसमें यह घूस दी गई थी.

मीडिया को संबोधित करते हुए संबित ने कहा कि कांग्रेस बिना कमीशन के कुछ नहीं करती है. कांग्रेस ने कमीशन के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

संबित पात्रा ने कहा कि इटली से राहुल गांधी जी जवाब दें - राफेल को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश आपने और आपकी पार्टी ने इतने वर्षों तक क्यों किया? आज ये खुलासा हुआ है कि उन्हीं की सरकार में पार्टी ने 2007 से 2012 के बीच में राफेल में ये कमीशनखोरी हुई है, जिसमें बिचौलिए का नाम भी सामने आया है.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने राफेल डील में घूस के आरोपों पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि राफेल देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है. कांग्रेस ने कहा कि राफेल में रिश्वतखोरी को दफनाने की कोशिश की गई है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details