नई दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान फर्जीवाड़ा कर 2018 से 2021 के बीच में करीब 10 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमें करीब 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और इनके नाम पर पैसा उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नीयत में ही खोट है. अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में एक्साइज प्रदूषण हुआ था. इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से आम आदमी पार्टी ने ठग लिया था. इसी बीच आज श्रमिकों के ऊपर हुए सबसे बड़े करप्शन का आज खुलासा हुआ है.
भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, लगाया दो लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का आरोप - AAP
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मजदूरों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का आरोप लगाया है. भाजपा का दावा है कि केजरीवाल सरकार ने दो लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाए हैं. पार्टी ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी उनकी सरकार को आड़े हाथों लिया. प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति इतने सारे लोक लुभावन वादे कर मजदूरों का हक छीन सकता है, वह दिल्ली का कितना बड़ा शत्रु है, यह बताने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर याचिका, 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति इतने सारे लोक लुभावन वादे कर मजदूरों का हक छीन सकता है, वह दिल्ली का कितना बड़ा शत्रु है, यह बताने की जरूरत नहीं है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने मजदूरों के फंड से 143 करोड़ का घोटाला किया था और पार्टी के काम में लगा दिया था. तिवारी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने प्रदेश को प्रदूषण में घुटता छोड़ सकता है, बस 2 घंटे के लिए प्रेस वार्ता करने के लिए आता है, वह दिल्ली की चिंता नहीं कर रहा है, वह बस चुनावी दौरे पर है.