दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनीष तिवारी की किताब पर सियासी भूचाल, भाजपा ने बताया कांग्रेस की विफलताओं का कबूलनामा - national security

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की नई किताब को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस तथ्य के बाद आज स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार निठल्ली और निकम्मी थी, उसे राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भारत की अखंडता की भी चिंता नहीं थी.

मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

By

Published : Nov 23, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी की नई किताब पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है. भाजपा राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस तथ्य के बाद आज स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस की जो सरकार थी वो निठल्ली, निकम्मी थी.

उन्होंने कहा, 'इस पुस्तक का सारांश है कि संयम शक्ति की निशानी नहीं है, 26/11 के मुंबई हमले के समय संयम कमजोरी माना जा सकता है. भारत को उस समय कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. जब कांग्रेस की विफलताओं का ये कबूलनामा पढ़ा तो हर भारतीय की तरह हमें भी बड़ी पीड़ा हुई.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भारत की अखंडता की चिंता नहीं थी. हर भारतीय ये बात कहता था, भाजपा भी यही बात कह रही थी. आज कांग्रेस शासन में मंत्री रहे मनीष तिवारी ने स्वीकारा है कि उनकी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था.

उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या आज अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? सोनिया गांधी से हमारा सवाल है कि भारत की वीर सेना को उस समय अनुमति और खुली छूट क्यों नहीं दी गई?

गौरव भाटिया ने कहा, 'हमारी वीर सेना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से अनुमति मांग रही थी कि हम पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे. लेकिन सोनिया गांधी जी ऐसा क्यों हुआ कि हमारी वीर सेना को ये अनुमति क्यों नहीं दी गई?'

Last Updated : Nov 23, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details