नई दिल्ली: मोदी सरनेम मानहानि केस में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत सेशंस कोर्ट में सजा के खिलाफ याचिका दायर करेंगे. सूत्रों से पता चला है कि दोपहर 2 बजे राहुल तमाम कांग्रेसी नेता के साथ कोर्ट पहुंचेंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अपील के खिलाफ कांग्रेस नौटंकी करने जा रही है.
संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल अपने परिवार के दो सदस्य छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सूरत जा रहे हैं. वहां पर वे मोदी सरनेम मानहानि केस में दो साल की सजा के खिलाफ अपील करेंगे और जमकर तबाही मचाएंगे.ऐसा लग रहा है कि वे कोर्ट पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है.