बेंगलुरु :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर जारी एक सूची को फर्जी बताकर खारिज कर दिया जिसे 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची होने का दावा किया गया.
भाजपा ने यह आरोप भी लगाया कि यह 'कांग्रेस के कारखाने में तैयार किया गया झूठ' है. भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है और आठ अप्रैल को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इसे प्रकाशित कर सकती है.
सोशल मीडिया पर 81 विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों की चार पन्नों की कथित फर्जी सूची देखी जा सकती है और इसमें दावा किया गया है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मंगलवार को इसे जारी किया.
हालांकि, पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह के हवाले से जारी बयान में कहा कि यह सूची फर्जी है. भाजपा की प्रदेश इकाई ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस की झूठ की फैक्टरी से एक और झूठ. भाजपा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है और यह सूची फर्जी है.'
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और चिक्कमगलुरु के विधायक सी टी रवि ने भी ट्वीट किया, 'कांग्रेस की फर्जी समाचार फैक्ट्री सोशल मीडिया पर कर्नाटक में भाजपा के उम्मीदवारों की कथित सूची प्रसारित कर रही है. कन्नडिगा जानते हैं कि हमने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय नहीं किये हैं. कांग्रेस ने हार के डर से भाजपा के खिलाफ अपनी संकीर्ण रणनीति अपनाई है.'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इससे पहले आज कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न की जा रही है और आठ अप्रैल को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद इसे जारी किया जाएगा. क्या भाजपा उम्मीदवारों की सूची में चौंकाने वाले नाम भी हो सकते हैं, संवाददाताओं के इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, 'निश्चित रूप से कुछ विधानसभाओं में नये प्रयोग की योजना है और ऐसा किया जाएगा.'
3.37 करोड़ रुपये नकद और 8.6 किलोग्राम सोना जब्त :कर्नाटक के बेंगलुरु जिले में चुनाव ड्यूटी पर लगे अधिकारियों ने मंगलवार को 1.47 करोड़ रुपये मूल्य का 8.6 किलोग्राम सोना और 3.37 करोड़ रुपये नकद जब्त किये. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, सी वी रमन नगर निर्वाचन क्षेत्र में उड़ान दस्ते और पुलिस ने 1.47 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया. वहीं, जबकि आयकर विभाग ने पद्मनाभ नगर निर्वाचन क्षेत्र में 3.37 करोड़ रुपये नकद जब्त किए. बुलेटिन के मुताबिक 47,030 लीटर शराब भी जब्त की गई.
पढ़ें- Karnataka News: अर्धसैनिक बल की उपस्थिति में पहली बार बेलूर रथोत्सव में नहीं पढ़ी गई कुरान
(पीटीआई-भाषा)