दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : राष्ट्रगान के अपमान पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री को घेरा, कांग्रेस समर्थक विधायक ने गहलोत के सामने किया था डांस

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. एक वीडियो सामने आने के बाद (BJP Allegations on CM Gehlot) बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी सवाल खड़े किए हैं. क्या है पूरा मामला, यहां जानिए...

CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jun 14, 2023, 7:55 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर हैं. बीते दिनों सीएम गहलोत के मेवाड़ दौरे के दौरान मगरदा गांव में हुई सभा के दौरान राष्ट्रगान के बीच मंच पर मौजूद लोगों के नाचने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को राजस्थान बीजेपी के अलावा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए सवाल खड़े किए हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर गहलोत मौजूद हैं और पीछे की तरफ राष्ट्रीय गान जन गण मन की स्वर लहरियां सुनाई दे रही हैं. इस बीच गहलोत के नजदीक खड़े लोग नाच रहे हैं. हालांकि, इस दौरान सुरक्षा में खड़े लोग इन्हें रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस तरह के वाकया का भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में कांग्रेस को समर्थन देने वाली निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया और बांसवाड़ा की जिला प्रमुख रेशम मालवीया डांस कर रही हैं.

जमकर लगे आरोप : केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सवाल पूछते हुए कहा है कि गहलोत साहब इसे बेवजह का विरोध कहेंगे, लेकिन उनके समर्थक कुतर्क भी करेंगे, पर क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में राष्ट्रगान की अवहेलना नहीं हो रही है ? शेखावत आरोप लगाते हैं कि खुद गहलोत को ध्यान नहीं है कि यह किस तरह का आयोजन है और मुख्यमंत्री कैसा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं ?

वहीं, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के आधिकारिक अकाउंट पर इस वीडियो को लेकर जमकर आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी ने लिखा है कि राष्ट्र का अपमान ही कांग्रेस का चरित्र है. राहुल गांधी विदेश की धरती पर भारत का अपमान करते हैं और उनके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के भीतर ही राष्ट्रगान को अपमानित कर रहे हैं. राष्ट्र के सम्मान से किसी भी तरह का समझौता जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें :Ticket Formula in Rajasthan : चुनावी मोड में राजस्थान कांग्रेस, लेकिन पार्टी नेतृत्व के सामने ये है बड़ी उलझन

ABOUT THE AUTHOR

...view details