जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर हैं. बीते दिनों सीएम गहलोत के मेवाड़ दौरे के दौरान मगरदा गांव में हुई सभा के दौरान राष्ट्रगान के बीच मंच पर मौजूद लोगों के नाचने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को राजस्थान बीजेपी के अलावा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए सवाल खड़े किए हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर गहलोत मौजूद हैं और पीछे की तरफ राष्ट्रीय गान जन गण मन की स्वर लहरियां सुनाई दे रही हैं. इस बीच गहलोत के नजदीक खड़े लोग नाच रहे हैं. हालांकि, इस दौरान सुरक्षा में खड़े लोग इन्हें रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस तरह के वाकया का भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में कांग्रेस को समर्थन देने वाली निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया और बांसवाड़ा की जिला प्रमुख रेशम मालवीया डांस कर रही हैं.