नई दिल्ली :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जनता की रक्षा करने में असफल है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में लगातार एक के बाद एक रेप की घटना हो रही है, ऐसा लग रहा है जैसे वहां कोई सरकार ही नहीं है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डालें तो महिलाओं के ऊपर अत्याचार के मामलों में राजस्थान पहले स्थान पर पहुंच गया है.
भाजपा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 2019 में देश भर में करीब 32000 घटनाएं हुई जिसमें से अकेले राजस्थान में 6000 घटनाएं हुईं.
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार चुनी है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही. उन्होंने कहा कि 'यह लोग अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं और जनता की रक्षा क्या करेंगे.'
राठौर ने कहा कि 'गहलोत सरकार ने खुद यह माना है कि वहां फोन टैपिंग की घटनाएं हुई हैं. यह मामला जनता की निजता से जुड़ा है. राजस्थान सरकार मात्र अपनी सरकार बचाने में जुटी है.'