भाजपा ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- केदारनाथ के दर्शन व भंडारा सिर्फ चुनावी एजेंडा - भाजपा ने राहुल पर साधा निशाना
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे और वहां दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने वहां भंडारा किया और भक्तों को खाना खिलाया. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें निशाने पर लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत की. Senior Congress leader Rahul Gandhi, Bharatiya Janata Party, BJP National General Secretary Dushyant Gautam.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से बातचीत
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केदारनाथ धाम में भंडारा कराने और भक्तों को खाना खिलाने पर भाजपा ने हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भाजपा उन्हें अपने दादा की मजार पर जाने को भी मजबूर कर देगी. भाजपा ने हमला बोलते हुए राहुल गांधी से सवाल किया है कि कांग्रेस नेता ने कभी मंदिरों में जाने वालों को लड़की छेड़ने वाला बताया था, फिर अब वो मंदिर कैसे जा रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी राहुल गांधी के केदारनाथ दर्शन और भंडारा को मात्र चुनावी एजेंडा मानती है. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां और परिजनों के अंतिम दर्शन में भी जाते हैं और पूर्वजों को भी याद करते हैं, तो क्या राहुल गांधी अपने दादा फिरोज गांधी की मजार पर भी जायेंगे.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां जाते हैं, ड्रामा करते हैं. मगर जनता सब देख रही है कि कैसे वो बाहर विदेश जाकर अपने देश के खिलाफ षडयंत्र करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब केदारनाथ के दर्शन और भंडारा कर रहे थे तो वहां मौजूद जनता पीएम मोदी के नारे लगा रही थी. जनता सब जानती है कि उनका हितैषी कौन है. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी राज्यों में चल रहे चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए, एजेंडा बनाने की कोशिश में हैं.
उन्होंने कहा कि राम को नहीं मानने वाले लोग जिन्होंने ये एफिडेविट दिया था कि भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं है, उन्हे मंदिर जाने का कोई हक नहीं बनता. भाजपा का कहना है कि जिन्होंने राम मंदिर बनाने का विरोध किया था, आज वो भगवान का नाम कैसे ले रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि केदारनाथ में आपदा हुई थी और लोगों ने देखा था कि वहां की और यूपीए की सरकार ने कैसे उन्हें भगवान के भरोसे छोड़ दिया था.
गौतम ने कहा कि आज भी जंगलों में लोगों की लाशें मिल जाती हैं. कैसे बीजेपी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद वहां का विकास किया गया. योजनाओं का सूत्रपात किया गया. इसलिए आज लोग राहुल गांधी को देखकर वहां मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. दिल्ली के पॉल्यूशन पर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि दिल्ली की सरकार को नौ साल हो चुके हैं और अभी तक एक पॉल्यूशन का हल ढूंढ नहीं पाई. सिर्फ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं.
इस सवाल पर की पराली हरियाणा और पंजाब में जलाई जा रहीं हैं और भुगत दिल्ली की जनता रही है, गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पराली जलाने पर काफी प्रतिबंध लगा दिया है. मगर ये काम आम आदमी की सरकार पंजाब में नहीं कर पा रही है. साथ ही दिल्ली में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जिसमें दिल्ली की सरकार को कुछ नहीं मिलता. उन समस्याओं पर वो ध्यान ही नहीं देती. यही वजह है कि दिल्ली की हवा और पानी सभी दूषित होता जा रहा है और राज्य की सरकार सिर्फ दोष मढ रही है.