दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निलंबित विधायक टी राजा सिंह बोले कांग्रेस कैंसर है, भाजपा को दी सॉफ्ट हिंदुत्व न अपनाने की सलाह - Kot t raja singh on bjp and congress

भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह दो दिवसीय कोटा दौरे पर आए हैं. आज उन्होंने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कैंसर बता दिया. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ने पर नुकसान होने का खतरा बताया है

भाजपा के निष्कासित विधायक टी राजा
भाजपा के निष्कासित विधायक टी राजा

By

Published : May 23, 2023, 2:14 PM IST

Updated : May 23, 2023, 2:36 PM IST

निलंबित विधायक टी राजा सिंह बोले कांग्रेस कैंसर है

कोटा (राजस्थान). हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह दो दिवसीय कोटा दौरे पर आए हैं. आज मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कैंसर बता दिया. दूसरी तरफ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ने पर नुकसान होने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार को सलाह दी है कि दी केरला फाइल्स मूवी जाकर अवश्य देखें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो हिंदुत्व के लिए अपनी आवाज हमेशा उठाते रहेंगे, हिंदू राष्ट्र उनकी प्रमुख मांग है. इसके लिए कितने भी मुकदमे दर्ज हो जाएं, वो डरने वाले नहीं हैं. बजरंग दल को बैन करने के प्रयास में कांग्रेस का सर्वनाश हो जाएगा. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने फर्जी वोटिंग और वोट खरीदकर जीत हासिल की है. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने सभी प्रश्नों का बेबाकी से जवाब दिया है.

अपने एजेंडे पर क्या बोले :भारत में गौ हत्या, लव जिहाद व लैंड जिहाद पर प्रतिबंध लगाया जाए. सरकारी सरकारी लैंड पर रातोंरात मजार बन जाती है. इनसे मुक्ति मिलनी चाहिए. विश्व में 50 से अधिक इस्लामिक देश हैं. भारत में 100 करोड़ हिंदू समाज है, इसीलिए हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए. इसी के लिए अभियान शुरू किया है. अब साधु संत भी मैदान में आ रहे हैं. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री शास्त्री ने भी हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आवाज उठाई है. सभी साधु संतों से आह्वान है कि वो एक मंच पर आएं.

हिंदू राष्ट्र बनाने की योजना पर क्या बोले :हम देशभर में आवाज उठाएंगे. हर राज्य में बड़ी रैली या बड़ी सभा की जाएंगी. लोगों को जागरूक किया जाएगा। हिंदू राष्ट्र की जागरूकता के लिए सभी को एक मंच पर लाया जाएगा. सभी एकत्रित होकर एक साथ आवाज लगाएंगे, तो मैं समझता हूं. बहुत जल्दी भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा.

पढ़ेंकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का काम वाला दांव, कहा- श्रेय लेना कोई गलत नहीं

देश मे कई पार्टियां हिंदू राष्ट्र के समर्थन में नहीं है क्यों : कांग्रेस और गैर भाजपा हिंदू राष्ट्र के समर्थन में नहीं है. हालांकि इनके समर्थन में रहने या नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब भारत देश के 100 करोड़ हिंदू खड़े होकर बोल दे कि भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, तब सेक्युलर वादी या गैर भाजपाई कोई भी हिंदू राष्ट्र की स्थापना के कार्य को नहीं रोक सकते हैं.

गैर भाजपा पार्टियों के विरोध पर बोले :गैर भाजपा और सेक्युलर हिंदू यह सोचते हैं कि कश्मीर से 370 नहीं हटाई जा सकती थी, भारत के हिंदू ने आवाज उठाई. जिस पर आर्टिकल 370 हटा. कश्मीर हिंदुस्तान का है किसी के बाप का नहीं है, हमारे हिंदुस्तान का सर का ताज है. कश्मीर 370 हटा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

क्या बीजेपी हिंदूवादी पार्टी है :विधायक टी राजा सिंह बोले मैं तो एक हिंदूवादी हूं और मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं. कौन हिंदूवादी नेता है, कौन नहीं है. हिंदू होने के नाते यही मेरा परम कर्तव्य बनता है कि मैं हिंदुत्व की बात करूं. मैं हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर ही आगे बढ़ रहा हूं.

बीजेपी के निलंबन पर क्या बोले : बीजेपी ने मुझे निलंबित किया, तेलंगाना की सरकार और मेरी लड़ाई है. सीएम के बेटे से मेरी लड़ाई थी उसने राम विरोधियों को बुलाया, सीता मैया और राम भगवान को गाली दी और मजाक उड़ाया. जब वो कॉमेडी कर सकते थे तो मैंने भी छोटी मोटी कॉमेडी कर दी. मुझे बीजेपी से निलंबित होने का गम नहीं गर्व है. क्योंकि हमने कभी हमारी लाइन को क्रॉस नहीं किया, पहले तो मैं एक हिंदू हूं. हिंदू होने के नाते मेरा अपना कर्तव्य निभा रहा हूं. अगर किसी को पसंद नहीं आए तो गुड नहीं तो वेरी गुड. राजनीति मेरे लिए इंपोर्टेंट नहीं है, भारत हिंदू राष्ट्र की स्थापना हो यह महत्वपूर्ण है. जब तक यह स्थापित नहीं हो जाता है, मैं संघर्ष करता रहूंगा.

जनसंख्या कानून लाने पर क्या बोले : जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे कंट्रोल करने की आवश्यकता है. हाल ही में ऐसे समाचार आए थे, लेकिन फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. जनसंख्या पर कानून बनाकर भारत को सुरक्षित और अच्छे से आगे बढ़ने के लिए मजबूत करना होगा. हम 5 और हमारे 50 की स्कीम नहीं चलेगी. भारत देश सुरक्षित नहीं रहेगा और भयंकर रूप से जनसंख्या और फ्लॉप हो जाएगी.

हैदराबाद में हिंदुओं की स्थिति पर बोले :हैदराबाद में हिंदुओं के खड़े होने पर विरोधी घरों में छुप जाते हैं. रामनवमी की शोभायात्रा हो या हनुमान जन्म उत्सव जब जुलूस निकलता है, तब हैदराबाद जैसे शहर में गद्दार ओवैसी सांसद भी छुप कर बैठ जाता है. हिंदू हैदराबाद में काफी अच्छी स्थिति में हैं.

बीजेपी के सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर क्या बोले : मैं एक हिंदूवादी नेता हूं और ऐसा ही कार्य करता हूं. हिंदुत्व को लेकर चलना मेरा परम कर्तव्य है. हर इंसान की सोच अलग-अलग होती है. हर राजनेता की सोच अलग होती है. अगर कोई सोच में परिवर्तन लाता है तो ये उनकी मर्जी है. जब तक मैं जीवित हूं, हिंदुत्व के झंडे को लेकर ही आगे बढ़ेंगे. किसी को पसंद आए या न आए. सॉफ्ट हिंदुत्व के प्रति बीजेपी आगे बढ़ेगी, तो नुकसान होगा. हमें हमारे एजेंडे से नहीं हटना चाहिए. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी और अयोध्या में राम मंदिर बना है. काशी और मथुरा बाकी है. सॉफ्ट हिंदुत्व के प्रति झुकाव होगा, तो नुकसान हो सकता है.

राजस्थान सरकार के कामकाज पर क्या बोले :पीएफआई एक आतंकवादी संगठन है. केंद्र सरकार ने इसे बैन किया हुआ है. राजस्थान के लोग बता रहे थे कि कोटा में शक्ति प्रदर्शन करते हैं. ये भी कोविड-19 के समय किया गया. अगर कोविड-19 के समय दो से 4 लोग एकत्रित हो जाएं तब पुलिस डंडे मारती थी. जबकि आतंकवादी सोच रखने वाले लोगों के साथ पुलिस प्रशासन खड़ा था. ये बहुत बुरी बात है. पाकिस्तान ने आतंकवाद बढ़ाया, आज उसकी स्थिति क्या है. आतंकवादियों की सोच रखने वाली पीएफआई है. अगर हम इसको राजस्थान में बढ़ावा देंगे. या फिर जिन राज्यों में कांग्रेस है वहां पर बढ़ावा देंगे, तो उन राज्यों को नुकसान हो सकता है.

दी केरला फाइल्स के विवाद पर क्या बोले :कांग्रेस एक तरह से देश के लिए कैंसर है. जब तक कैंसर फैलती रहेगी. इस फ़िल्म को गांधी परिवार को साथ बैठकर देखना चाहिए. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पूरे पैनल और टीम के साथ इस फिल्म को देखनी चाहिए. इसके लिए राजनीति थोड़े बाजू में रखनी चाहिए और देश में क्या षड्यंत्र चल रहा है, इसको समझना चाहिए. ये एक सच्ची घटना है किस तरह से केरल के साथ देश के अन्य राज्यों में लव जिहाद चल रहा है. ऐसा राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक व महाराष्ट्र सब जगह है.

विवादित बयान पर मुकदमे हो रहे हैं पर क्या बोले :दी केरला फाइल्स मूवी पर साध्वी प्राची और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर हुई है. हमारे पर एफआईआर करने से कुछ नहीं होगा. हम रुकने वाले लोगों में नहीं है. मुझ पर 200 केस तेलंगाना में मेरे ऊपर दर्ज हैं, लेकिन वो रुके नहीं है. हमारा एक ही लक्ष्य है, बहुत जी लिए अब धर्म के लिए मरना है. यही संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा हूं राजनीति मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हिंदुत्व ज्यादा महत्वपूर्ण है.

क्या बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है :इस पर चिंता करने की जरूरत नहीं है. नवंबर दिसंबर में चुनाव कई राज्यों में होने हैं. सबको नजर आ जाएगा कि बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है या बढ़ रहा है. कर्नाटक का रिजल्ट वहां के नेताओं की गलती के चलते आया है. लेकिन कुछ समय पहले रिजल्ट उत्तर प्रदेश में भी आया था. जहां पर सारी पार्टियां खत्म हो गई और सारे नेता साफ हो गए हैं. भाजपा का ग्राफ गिरेगा नहीं, भारत देश के 100 करोड़ हिंदू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. मुस्लिम सपोर्ट नहीं करते हैं.

क्या मुस्लिम बीजेपी के साथ नहीं है :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रिपल तलाक पर बिल लाए हैं. मुस्लिम बहनों के साथ ट्रिपल तलाक के नाम पर अत्याचार हो रहा था. हलाला के नाम पर दुष्कर्म हो रहे थे. ये बहुत अच्छा कानून लेकर आए हैं. कर्नाटक में जहां प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार किया. वहां पर उन्होंने 10-10 फर्जी वोट डलवाए हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए हैं.

बीजेपी और कांग्रेस में कौन है बड़ा हिंदूवादी :चुनाव हो गया चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व का एजेंडा लेकर चलती है, उसी पर कायम भी है। कांग्रेस पार्टी मजबूरी में धर्म के साथ खड़ी है. भाजपा जो कहती है, वह करती भी है। कर्नाटक में हिजाब और गौ हत्या पर बैन लगाया है. बहुत अच्छे भी फैसले लिए गए, लेकिन डुप्लीकेट वोट से बीजेपी को नुकसान हुआ. कांग्रेस ने इस बार बड़ा पैसा भी चुनाव में खर्च किया, एक वोट 5000 रुपए में खरीदा है.

बजरंग दल को पर बैन करने के प्रश्न पर क्या बोला : बजरंग दल को कोई बैन नहीं कर सकता है. किसी की ताकत नहीं है, रावण ने भी हनुमान जी से पंगा लिया था, लंका जल गई थी. वैसे ही कांग्रेस भी जल जाएगी और कांग्रेस का भी सर्वनाश होगा.

Last Updated : May 23, 2023, 2:36 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details