दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरोहा में भाजपा समर्थकों और मुस्लिम समाज के लोगों में मारपीट, वीडियो वायरल - यूपी निकाय चुनाव

अमरोहा के गजरौला में निकाय चुनाव को लेकर हो रहे मतदान के दौरान भाजपा समर्थकों और मुस्लिम समाज के कुछ लोगों में कहासुनी हो गई. इसके बाद मारपीट होने लगी. इसका वीडियो भी सामने आया है.

अमरोहा में मतदान के दौरान मारपीट हो गई.
अमरोहा में मतदान के दौरान मारपीट हो गई.

By

Published : May 4, 2023, 2:50 PM IST

Updated : May 4, 2023, 2:56 PM IST

अमरोहा में मतदान के दौरान मारपीट हो गई.

अमरोहा :जिले के गजरौला कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान मारपीट-पथराव हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. एक बूथ पर भाजपा समर्थकों और मुस्लिम समाज के कुछ लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगी. पथराव भी शुरू हो गया. इससे भगदड़ मच गई. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में वोटिंग के दौरान नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर भाजपा समर्थकों और मुस्लिम समाज के कुछ लोगों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव भी शुरू गया. इससे बूथ पर भगदड़ मच गई. जो मतदाता वोट डालने के लिए आए थे, वे भी अपने घरों की ओर निकल गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बूथ पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. मारपीट में 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आा रही है. वहीं कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बूथ पर कुछ महिलाएं बुर्के में वोट डालने पहुंची थीं. भाजपा समर्थक इस पर आपत्ति जता रहे थे. उनका कहना था कि बुर्के का सहारा लेकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. इसी को लेकर विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें :अमरोहा नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ी, वोटर बढ़ने की क्या है वजह

Last Updated : May 4, 2023, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details