नई दिल्ली :पंजाब भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने को लेकर एक ज्ञापन पीएम को दिया है. हमने मांग की है कि आपने पहले भी इस कॉरिडोर का निर्माण किया और इसे खोलकर श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है. इसलिए करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खोला जाए इसकी मांग पीएम और राष्ट्रपति के सामने रखी है.
क्या है सियासी समीकरण ?
आगामी विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो अभी तक दो राजनीतिक दल पंजाब के ऐसे हैं जिन्होंने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है एक शिरोमणि अकाली दल और दूसरा आम आदमी पार्टी. वहीं अगर कांग्रेस और भाजपा की बात की जाए तो उनकी ओर से अभी तक कोई उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ गठबंधन करना कितना सही ?
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और अपनी नई पार्टी बना चुके हैं हालांकि अभी तक पार्टी रजिस्टर्ड नहीं हुई है और ना ही पार्टी का चुनाव चिन्ह अभी मिला हुआ है लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने बयानों में कई बार कह चुके हैं कि यदि किसान आंदोलन का कोई समाधान निकाला जाता है तो वह भाजपा के साथ गठबंधन जरूर करेंगे.
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से पूछा गया कि क्या कैप्टन के साथ गठबंधन करना सही होगा यह गलत क्योंकि भले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह जो भी उम्मीदवार खड़े करें वह जीते या ना जीते लेकिन वह कांग्रेस को नुकसान जरूर पहुंचा सकते हैं और यदि कांग्रेस को नुकसान होता है तो इसका फायदा अन्य दलों को जिसमें बीजेपी भी शामिल है हो सकता है पर शर्त है उस वक़्त किसान आंदोलन खत्म हो.