दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'काली दुल्हन' वाले बयान पर घिरे राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया तो मांगी माफी - सतीश पूनिया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में आज वर्ष 2022-23 का राज्य बजट (Rajasthan legislative assembly budget 2022) पेश किया. बजट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का एक बयान विवादों में आ गया. उन्होंने बजट की तुलना काली दुल्हन से कर दी थी. अपने बयान पर घिरता देख पूनिया ने गुरुवार सुबह एक बयान जारी कर माफी मांग (BJP state president seek apology over kali dulhan jibe) ली.

BJP state president
BJP state president

By

Published : Feb 24, 2022, 11:14 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश हुए प्रदेश के नए बजट (Rajasthan legislative assembly budget 2022) को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का एक बयान विवादों में आ गया. पूनिया ने बजट की तुलना एक काली दुल्हन से कर दी जिसके बाद वह कांग्रेस निशाने पर आ गए हैं. हालांकि जब वह इस बयान पर चौतरफा घिर गए तो माफी मांग ली.

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट पेश करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मौजूदा बजट को लीपापोती वाला बजट बताया. साथ ही एक और बयान (Satish Poonia controversial statement) दे डाला, जिससे महिला वर्ग नाराज हो गया.

सतीश पूनिया ने मांगी अपने बयान पर माफी.

सतीश पूनिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि (Poonia compares budget of Rajasthan to Black Bride) किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर पेश कर दिया हो, इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता. उनके इसी विवादित बयान के कारण अब वे सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की. इसके अलावा उनका बयान सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होने लगा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बयान को नस्लभेदी और महिला विरोधी करार दिया. लोगों का कहना है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था.

मामला गरमाता देख गुरुवार को काली दुल्हन वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ने माफी मांग (BJP state president seek apology over kali dulhan jibe) ली है. एक बयान जारी कर कहा है कि बुधवार को पेश हुए राज्य बजट पर मैं भाजपा पार्टी का पक्ष रख रहा था. उस दौरान अनायास मुंह से कुछ शब्द निकले. मेरे उन शब्दों से किसी को बुरा लगा हो, भावनाएं आहत हुई हों तो मैं विनम्रता से क्षमा प्रार्थी हूं. पूनिया के अनुसार वे सामान्य तौर पर इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

पढ़ें : Nawab Malik Arrested: 8 दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे मंत्री नवाब मलिक, महाराष्ट्र में सियासी उबाल


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details