कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा. इस वजह से सभी राजनीतिक पार्टियां आज प्रचार में जी-जीन से जुटी हैं.
बता दें, आज वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो होना था, लेकिन पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर मिथुन का रोड शो रद्द कर दिया गया है. परमीशन ना मिलने पर पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी में काफी असंतोष व्याप्त है. नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज परनाश्री पुलिस स्टेशन के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया.
बता दें, मिथुन चक्रवर्ती को आज बेहला पश्चिम में बीजेपी उम्मीदवार सुरबंती चटर्जी के समर्थन में रोड शो करना था. इससे इतर गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी.
बता दें, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी. ये चुनाव पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में फैले 44 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे हैं.