नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे कोविड-19 पर एक श्वेत पत्र जारी किया. इस पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि जब भी हिंदुस्तान में कुछ अच्छा होता है और देश अच्छा परफॉर्म करता है, तो कहीं न कहीं कांग्रेसियों को उससे चिढ़ होती है. राहुल गांधी से रुका नहीं जाता और वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उस पूरे विषय पर एक प्रश्नचिन्ह लगाने का काम करते हैं.